Tuesday, August 19, 2025
HomePush NotificationPutin Spoke to PM Modi: पुतिन ने पीएम मोदी को 10 दिनों...

Putin Spoke to PM Modi: पुतिन ने पीएम मोदी को 10 दिनों में दूसरी बार घुमाया फोन, बताया अलास्का में ट्रंप से क्या- क्या बात हुई

Putin Spoke to PM Modi: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फोन कर अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई शिखर वार्ता की जानकारी दी और यूक्रेन युद्ध के समाधान पर चर्चा की। यह 10 दिनों में दोनों नेताओं के बीच दूसरी बातचीत थी। मोदी ने शांतिपूर्ण समाधान के भारत के रुख को दोहराया और सभी प्रयासों का समर्थन करने की बात कही।

Putin Spoke to PM Modi: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फोन कर उन्हें अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई शिखर वार्ता की जानकारी दी और यूक्रेन के साथ जारी युद्ध के दीर्घकालिक समाधान की संभावनाओं पर चर्चा की.

मोदी पुतिन ने 10 दिनों में दूसरी बार बात की

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की गत 10 दिनों में फोन पर यह दूसरी बातचीत थी. इस दौरान मोदी ने पुतिन को यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान को लेकर भारत के दृढ़ रुख से अवगत कराया तथा कहा कि वह इस संबंध में सभी प्रयासों का समर्थन करता है. ट्रंप और पुतिन ने शुक्रवार को अमेरिकी राज्य अलास्का में लगभग 3 घंटे तक बातचीत की थी, लेकिन यह बहुप्रतीक्षित शिखर सम्मेलन युद्धविराम समझौते के बिना समाप्त हो गया.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘मेरे मित्र, राष्ट्रपति पुतिन को धन्यवाद, फोन कॉल के लिए और अलास्का में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अपनी हालिया बैठक की अंतर्दृष्टि साझा करने के लिए. भारत ने यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का लगातार आह्वान किया है और इस संबंध में सभी प्रयासों का समर्थन करता है. मैं आने वाले दिनों में हमारे निरंतर आदान -प्रदान के लिए तत्पर हूं.’

रूस की तरफ से बयान में कही गई ये बात

मोदी और पुतिन की बातचीत को लेकर रूस द्वारा जारी बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को अलास्का में रूस-अमेरिका शिखर सम्मेलन के प्रमुख परिणामों से अवगत कराया. इसमें कहा गया, ‘प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति पुतिन को वार्ता के बारे में अवगत कराने के लिए धन्यवाद दिया. नेताओं ने यूक्रेन संकट के दीर्घकालिक समाधान की संभावनाओं पर चर्चा की और इस मामले के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी संवाद जारी रखने पर सहमति जताई.’

बता दें कि यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई शुरू करने के बाद यह पहली अमेरिका-रूस शिखर बैठक थी. विदेश मंत्रालय ने शनिवार को शिखर सम्मेलन का स्वागत किया था तथा यूक्रेन में शांति लाने की पहल के लिए पुतिन और ट्रंप की सराहना की थी.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular