Sunday, December 28, 2025
HomePush Notification'Moscow का यूरोप में किसी पर भी हमले का इरादा नहीं', रूसी...

‘Moscow का यूरोप में किसी पर भी हमले का इरादा नहीं’, रूसी विदेश मंत्री की धमकी, बोले- ‘अगर हम पर किसी ने अटैक किया तो प्रतिक्रिया विनाशकारी होगी’

Russia Ukraine War: रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि मॉस्को का यूरोप में किसी भी देश पर हमला करने का इरादा नहीं है, लेकिन रूस पर किसी भी हमले का जवाब विनाशकारी होगा। उन्होंने यूक्रेन शांति प्रयासों में यूरोपीय संघ के युद्ध समर्थक रुख को बाधा बताया।

Russia Ukraine War: रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने रविवार को कहा कि मॉस्को का यूरोप में किसी पर भी हमला करने का इरादा नहीं है, लेकिन किसी भी हमले पर उसकी प्रतिक्रिया विनाशकारी होगी. लावरोव ने दावा किया कि यूरोपीय संघ का युद्ध समर्थक पक्ष यूक्रेन शांति प्रयासों में एक बड़ी बाधा बन गया है. लावरोव की चेतावनी उस दिन आई जब यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की फ्लोरिडा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात प्रस्तावित है.

‘रूस का किसी पर भी हमला करने का कोई इरादा नहीं’

लावरोव ने सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘यूरोपीय राजनेताओं को, जिन्हें इस तथ्य को समझने में कठिनाई हो रही है, मेरा संदेश एक बार फिर यही है कि रूस द्वारा किसी पर भी हमला करने का कोई इरादा नहीं है.’ उन्होंने कहा, हालांकि, अगर कोई रूस पर हमला करने का विचार करता है, तो उसे करारा झटका लगेगा.’

कीव में यूरोपीय सैनिकों की तैनाती को लेकर कही ये बात

उन मीडिया रिपोर्ट पर कि कुछ यूरोपीय शक्तियां कीव के लिए सुरक्षा गारंटी के हिस्से के रूप में यूरोपीय सैनिकों की तैनाती पर जोर दे रही हैं, लावरोव ने कहा कि ऐसी शक्तियां जाहिर तौर पर रूस के निशाने पर होंगी. रूसी मंत्री ने कहा, हालांकि रूस ने कभी अपने यूरोपीय पड़ोसियों को शत्रुतापूर्ण कार्रवाई से निशाना बनाने की पहल नहीं की है. एक अन्य रिपोर्ट में, ‘तास’ ने लावरोव के हवाले से कहा कि ताइवान को लेकर संघर्ष भड़कने की स्थिति में मॉस्को चीन का पूरी तरह से समर्थन करेगा.

ये भी पढ़ें: ‘कांग्रेस सिर्फ पार्टी नहीं, भारत की आत्मा की आवाज है’, राहुल गांधी बोले-‘नफरत, अन्याय और तानाशाही के खिलाफ लड़ाई और मजबूती से लड़ेंगे

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular