दिल्ली। भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव के एक बयान ने हंगामा खड़ा कर दिया है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव को लेकर कहा दिया कि वो महिलाओं में अधिक रुचि रखने वाले व्यक्ति हैं इस बयान के बाद से रुसी राजदूत को आलोचना का सामना करना पड़ा. जिसके बाद से अलीपोव ने रुसी विदेश मंत्री की तारीफ करते हुए अपने बयान को लेकर खेद जताया.
यहां जानिए पूरा मामला
शुक्रवार 1 सितबंर को फॉरेन कॉरेस्पोंडेंट्स क्लब ऑफ साउथ एशिया में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार द्वारा G20 शिखर सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के न आने पर रुसी राजदूत से सवाल किया था. उनसे सवाल किया गया, ‘पुतिन रूसी महिलाओं के बीच बहुत लोकप्रिय हैं. अगर वह भारत आते तो यह हमारे लिए बहुत अच्छा होता. हम वाकई में काफी खुश होते. लेकिन अब आपके विदेश मंत्री बैठक में आ रहे हैं.’ जबाव में अलिपोव ने कहा, ‘रूसी पुरुषों पर आपकी टिप्पणी के लिए धन्यवाद. वैसे, लावरोव शादीशुदा है…लेकिन वह महिलाओं में अधिक रुचि रखने वाले इंसान हैं.’ इस बयान पर जब विवाद हुआ तो डेनिस ने एक्स (ट्वीट) पर एक पोस्ट करते हुए स्पष्टीकरण दिया. उन्होने लिखा’मुझे खेद है कि मेरे शब्दों में कुछ लोगों के प्रति निंदा की भावना थी. लेकिन मेरा मतलब बस ये था कि मंत्री लावरोव एक सज्जन व्यक्ति के रूप में महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं. और उनकी बुद्धिमत्ता, करिश्मा और हाजिरजवाबी के लिए पुरुष भी उनकी प्रशंसा करते हैं.
इस कारण से जी-20 बैठक में शामिल नहीं होंगे रूसी राष्ट्रपति पुतिन
इस बार जी-20 का शिखर सम्मेलन भारत की मेजबानी में दिल्ली के अंदर 9-10 सितंबर को आयोजित हो रहा है. इस सम्मेलन में लगभग सभी देशों के राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा लेंगे. लेकिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बैठक में शामिल नहीं होंगे. जब इसका कारण जानना चाहा तो राष्ट्रपति पुतिन के प्रेस सचिव दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि पुतिन के लिए अभी यूक्रेन में ‘विशेष सैन्य अभियान’ ही सबसे महत्वपूर्ण है. इसके साथ ही चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी जी-20 बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे. उन्होंने पहले कहा था कि वो शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत आएंगे लेकिन हाल ही में ऐसी रिपोर्ट्स आई हैं जिसमें मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया है कि शी जिनपिंग बैठक में हिस्सा लेने नहीं आएंगे. अब इस सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग की जगह चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग हिस्सा लेने भारत आएंगे. हालांकि, अभी तक इस मामले में भारत और चीन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई हैं.
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के नही आने से जो बाइडेन निराश
दिल्ली में आयोजित होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के नही आने से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दुख जताते हुए कहा कि शी जिनपिंग के बैठक में न आने को लेकर वो बेहद निराश हैं. बाइडेन ने कहा, ‘मैं निराश हूं….लेकिन मैं उनसे मिलने वाला हूं.’ हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह नहीं बताया कि वो शी जिनपिंग से कहां मिलने वाले हैं.