Wednesday, November 26, 2025
HomePush NotificationRussia Ukraine War: खत्म होने वाला है रूस-यूक्रेन युद्ध!, फुलप्रूफ प्लान तैयार,...

Russia Ukraine War: खत्म होने वाला है रूस-यूक्रेन युद्ध!, फुलप्रूफ प्लान तैयार, पुतिन और जेलेंस्की से मिलने डोनाल्ड ट्रंप ने भेजे ये खास दूत

Russia Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने की उनकी योजना तैयार है। उन्होंने अपने विशेष दूत स्टीव विटकॉफ को पुतिन से और सेना सचिव डैन ड्रिस्कॉल को यूक्रेनी अधिकारियों से बातचीत के लिए भेजा है। ट्रंप ने संकेत दिया कि वार्ता में ठोस प्रगति होने पर वह खुद भी पुतिन और जेलेंस्की से मिल सकते हैं।

Russia Ukraine War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध समाप्त कराने की उनकी योजना तैयार है और वह अपने दूत स्टीव विटकॉफ को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से और सेना सचिव डैन ड्रिस्कॉल को यूक्रेनी अधिकारियों से बातचीत के लिए भेज रहे हैं.

ट्रंप ने संकेत दिया कि वह भी पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात कर सकते हैं, लेकिन वार्ता में पर्याप्त प्रगति होने पर. उन्होंने कहा कि वह उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, विदेश मंत्री मार्को रुबियो, युद्ध मंत्री पीट हेगसेथ और व्हाइट हाउस की चीफ ऑफ स्टाफ सूज़ी वाइल्स के साथ प्रगति की जानकारी लेंगे.

सेना सचिव ड्रिस्कॉल ने रूसी अधिकारियों से की बातचीत

ट्रंप की यह टिप्पणी तब आई जब सेना सचिव ड्रिस्कॉल ने सोमवार देर रात और मंगलवार को अबू धाबी में रूसी अधिकारियों से बातचीत की. सेना सचिव के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जेफ टोलबर्ट ने कहा, ‘वार्ता सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है और हम आशावादी बने हुए हैं.’ बातचीत जारी रहने के बीच रूस ने कीव पर रातभर मिसाइल हमले किए, जिनमें कम से कम 7 लोग मारे गए जबकि यूक्रेन के हमले में दक्षिणी रूस में 3 लोगों की मौत हुई.

ट्रंप की शांति योजना रूस के पक्ष होने पर जताई चिंता

पिछले सप्ताह सामने आई ट्रंप की शांति योजना रूस के पक्ष वाली बताई गई है जिसके बाद जेलेंस्की तुरंत अमेरिकी वार्ताकारों से मिले. यूरोपीय देशों ने भी इस पर अपनी चिंताएं जताई है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि शांति प्रयास महत्वपूर्ण मोड़ पर हैं और गति पकड़ रहे हैं. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने भी बातचीत को सकारात्मक बताया. हालांकि, यूक्रेन के प्रतिनिधि ओलेक्ज़ेंडर बेव्ज ने कहा कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि कोई सहमति बन गई है.’

ये भी पढ़ें: Tata Sierra बोल्ड लुक, बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत, खासियत समेत तमाम डिटेल्स

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular