Russia Ukraine Peace Talk: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को दावा किया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की उनके देश द्वारा तैयार किए गए उस शांति प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार नहीं हैं जिसका उद्देश्य रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करना है.
रूस और यूक्रेन के बीच मतभेदों को कम करने के उद्देश्य से शनिवार को अमेरिकी और यूक्रेनी वार्ताकारों ने 3 दिन की बातचीत पूरी की लेकिन रविवार रात पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने संकेत दिया कि वार्ता को आगे बढ़ने से रोकने वाले जेलेंस्की ही हैं.
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अभी तक इस प्रस्ताव को नहीं पढ़ा है: ट्रंप
ट्रंप ने कहा, ‘मुझे थोड़ी निराशा है कि राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अभी तक इस प्रस्ताव को नहीं पढ़ा है, कुछ घंटे पहले तक यही स्थिति थी. उनकी टीम को यह पसंद है, लेकिन उन्होंने इसे नहीं पढ़ा. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि रूस को इससे कोई दिक्कत नहीं है लेकिन यह पक्का नहीं कि जेलेंस्की को यह ठीक लगे. उनकी टीम को यह पसंद है लेकिन वह तैयार नहीं हैं.’
#WATCH | On the Russia-Ukraine war, US President Donald Trump says, "We have been speaking to President Putin and Ukrainian leaders, including President Zelenskyy. I am a little disappointed that President Zelenskyy hasn't read the proposal yet…Russia's fine with it… pic.twitter.com/g61SupVo4U
— ANI (@ANI) December 7, 2025
पुतिन ने भी शांति प्रस्ताव को सार्वजनिक तौर पर नहीं दी मंजूरी
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी व्हाइट हाउस’ की योजना को सार्वजनिक रूप से मंजूरी नहीं दी है. वास्तव में पिछले सप्ताह पुतिन ने कहा था कि ट्रंप के प्रस्ताव के कई पहलू अव्यावहारिक हैं. हालांकि, प्रस्ताव का मूल मसौदा मॉस्को के पक्ष में अधिक झुका हुआ था.
जेलेंस्की की तरफ से कही गई ये बात
जेलेंस्की ने शनिवार को कहा कि उन्होंने उन अमेरिकी अधिकारियों के साथ फोन पर महत्वपूर्ण बातचीत की है, जो फ्लोरिडा में यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें वार्ता की प्रगति के बारे में फोन पर जानकारी दी गई. जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘यूक्रेन अमेरिका के साथ ईमानदारी से काम जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि वास्तविक शांति हासिल की जा सके.
ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी के नेता करेंगे जेलेंस्की से बातचीत
ट्रंप ने जेलेंस्की की आलोचना ऐसे वक्त में की है जब रविवार को रूस ने ट्रंप प्रशासन की नई राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति का स्वागत किया. इसी बीच, अधिकारियों ने बताया कि ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के नेता सोमवार को लंदन में जेलेंस्की के साथ बैठक करेंगे. बता दें कि 3 दिवसीय वार्ता समाप्त होने के बीच शनिवार रात और रविवार को रूसी मिसाइल, ड्रोन हमले और गोलाबारी में यूक्रेन में कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Winner: गौरव खन्ना ने जीता बिग बॉस 19 का खिताब, फरहाना भट्ट रहीं रनर-अप




