Thursday, October 30, 2025
HomePush NotificationRussia Ukraine War: पुतिन ने किया यूक्रेन के 2 शहरों को घेरने...

Russia Ukraine War: पुतिन ने किया यूक्रेन के 2 शहरों को घेरने का दावा, रूसी राष्ट्रपति के दावे पर यूक्रेन ने कही ये बात

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया है कि रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के दो प्रमुख शहर—पोक्रोवस्क (दोनेत्स्क) और कुपियांस्क (खार्किव) को घेर लिया है और यूक्रेनी सेना को सरेंडर करने को कहा है।

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है. अमेरिका की तरफ से इस जंग को खत्म कराने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं. लेकिन वो सफल होती नजर नहीं आ रही है. इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के 2 प्रमुख पूर्वी शहरों में यूक्रेनी सेना को घेर लिया है. और उनसे सरेंडर करने को कहा है, वहीं यूक्रेन के सैन्य अधिकारियों ने पुतिन के इस दावे का खंडन किया है.

यूक्रेन के इन 2 शहरों को घेरने का दावा

पुतिन ने मॉस्को के एक सैन्य अस्पताल में घायल सैनिकों के साथ बातचीत में कहा कि रूसी सैनिक यूक्रेन और पश्चिमी देशों के पत्रकारों के लिए सुरक्षित कॉरिडोर खोलने के लिए तैयार है ताकि वे अपनी आंखों से देख सकें कि क्या हो रहा है. पुतिन ने दावा किया कि पूर्वी दोनेत्स्क क्षेत्र में यूक्रेन के एक प्रमुख गढ़ पोक्रोवस्क और उत्तर-पूर्वी खार्किव क्षेत्र के एक महत्वपूर्ण रेल जंक्शन कुपियांस्क में यूक्रेनी सैनिकों को घेर लिया गया है.

यूक्रेन ने पुतिन के दावों को बताया झूठा

यूक्रेन ने पुतिन के दावों को गलत करार दिया, यूक्रेन के सशस्त्र बलों ने कहा कि कुपियांस्क को घेर लिए जाने के दावे ‘मनगढ़ंत और काल्पनिक’ हैं. यूक्रेन की पूर्वी सेना के प्रवक्ता ह्रीहोरी शापोवाल ने कहा कि पोक्रोवस्क में हालात कठिन लेकिन नियंत्रण में हैं. पोक्रोवस्क की रक्षा कर रहे यूक्रेनी सेना की ‘7वीं रैपिड रिएक्शन कोर’ ने कहा है कि रूस ने शहर को घेरने के लिए लगभग 11,000 सैनिकों को तैनात किया है. एक सोशल मीडिया पोस्ट में उसने स्वीकार किया कि कुछ रूसी सैन्य इकाइयां पोक्रोवस्क में घुसपैठ करने में कामयाब रही हैं.

‘दावा जमीनी हकीकत से मेल नहीं खाता’

यूक्रेन के संयुक्त बल कार्यबल के प्रवक्ता विक्टर त्रेहुबोव ने कहा कि पुतिन का दावा जमीनी हकीकत से मेल नहीं खाता. अमेरिकी थिंक टैंक ‘इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर’ ने कहा कि रूसी सेना पोक्रोवस्क क्षेत्र में आगे बढ़ गई है लेकिन पोक्रोवस्क शहर के भीतर किसी भी मोर्चे पर उनका नियंत्रण नहीं है.

ये भी पढ़ें: Donald Trump Xi Jinping Meeting: 6 साल बाद दक्षिण कोरिया में मिले ट्रंप और जिनपिंग, टैरिफ वॉर के बीच क्यों अहम है यह बैठक, जानें

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular