Monday, December 1, 2025
HomePush NotificationRussia Ukraine War: US और यूक्रेन अधिकारियों के बीच 4 घंटे चली...

Russia Ukraine War: US और यूक्रेन अधिकारियों के बीच 4 घंटे चली मीटिंग, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो बोले-‘बातचीत सकारात्मक, लेकिन अभी और काम करना बाकी’

अमेरिका और यूक्रेन अधिकारियों के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध समाधान पर लगभग 4 घंटे की बैठक हुई। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बताया कि बातचीत सकारात्मक रही, लेकिन शांति समझौते व यूक्रेन की दीर्घकालिक स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए अभी और काम की जरूरत है।

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के समाधान की संभावनाओं को तलाशने के लिए अमेरिका और यूक्रेन के अधिकारियों ने रविवार को लगभग 4 घंटे तक बातचीत की. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बाद में पत्रकारों को बताया कि बातचीत सकारात्मक रही लेकिन शांति समझौते को अमल में लाने के लिए अब भी काम किया जाना बाकी है.

मार्को रुबियो ने कही ये बात

रुबियो ने कहा, ‘यह केवल उन शर्तों की बात नहीं है जो लड़ाई को खत्म करती हैं. बल्कि यह उन शर्तों की भी बात है जो यूक्रेन को दीर्घकालिक समृद्धि के लिए तैयार करती हैं. मुझे लगता है कि हमने आज उस दिशा में प्रगति की है, लेकिन अभी और काम किया जाना बाकी है.’

स्टीव विटकॉफ और व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात से पहले बातचीत

फ्लोरिडा में यह उच्च स्तरीय बातचीत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ के रूस की राजधानी मॉस्को में रूसी नेता व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात से कुछ दिन पहले हुई है. रुबियो, विटकॉफ और ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर ने बातचीत में अमेरिकी पक्ष का प्रतिनिधित्व किया. यह बातचीत ऐसे समय में हुई जब यूक्रेन 2022 में आक्रमण करने वाली रूसी सेना के खिलाफ दबाव बना रहा है और साथ ही अपने देश में भ्रष्टाचार से भी निपट रहा है.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: ‘अगर मैं कहूं कि हम आखिर में… तो यह झूठ होगा’, साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराने के बाद क्या बोले कप्तान केएल राहुल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular