Monday, December 29, 2025
HomePush Notification'Russia-Ukraine शांति समझौते के बहुत करीब', जेलेंस्की से मुलाकात के बाद डोनाल्ड...

‘Russia-Ukraine शांति समझौते के बहुत करीब’, जेलेंस्की से मुलाकात के बाद डोनाल्ड ट्रंप बोले-‘मुझे लगता है कि पुतिन भी अब शांति चाहते हैं’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात के बाद कहा कि यूक्रेन-रूस शांति समझौता अब पहले से ज्यादा करीब है। ट्रंप ने बताया कि पुतिन से उनकी लंबी बातचीत हुई और उन्हें लगता है कि रूसी राष्ट्रपति भी शांति चाहते हैं, हालांकि उन्होंने माना कि वार्ता जटिल है और विफल होने की आशंका बनी हुई है।

Trump Zelensky Meeting: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि यूक्रेन और रूस शांति समझौते के पहले से कहीं अधिक करीब हैं. . उन्होंने कहा, ‘यह बहुत जटिल मुद्दा है, लेकिन मुझे लगता है कि इसका समाधान निकलेगा’.

ट्रंप ने फ्लोरिडा स्थित अपने रिजॉर्ट में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की मेजबानी करते हुए यह बयान दिया लेकिन उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वार्ताएं जटिल हैं और इनके विफल होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता जिससे युद्ध वर्षों तक खिंच सकता है.

पुतिन भी अब शांति चाहते हैं: ट्रंप

ट्रंप ने ये बयान दोनों नेताओं की बातचीत के बाद दिए. ट्रंप ने कहा कि इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से उनकी फोन पर ढाई घंटे बहुत अच्छी बातचीत हुई. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें लगता है कि पुतिन भी अब शांति चाहते हैं. हालांकि जेलेंस्की के वार्ता के लिए अमेरिका रवाना होने के बीच रूस ने यूक्रेन पर फिर हमले किए.

रूस के कब्जे वाले यूक्रेनी क्षेत्रों का क्या होगा ?

ट्रंप और जेलेंस्की ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कई जटिल मुद्दे अब भी बाकी हैं जिनमें यह प्रश्न भी शामिल है कि रूस के कब्जे वाले यूक्रेनी क्षेत्रों का क्या होगा और यूक्रेन के लिए ऐसे सुरक्षा आश्वासन कैसे सुनिश्चित किए जाएं कि भविष्य में उस पर फिर हमला न हो.

इस बातचीत के बाद दोनों नेताओं ने यूरोप के कई नेताओं से भी फोन पर बात की जिनमें यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ-साथ फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन और पोलैंड के नेता शामिल थे.

यूक्रेन शांति के लिए तैयार है: जेलेंस्की

जेलेंस्की ने कहा कि ट्रंप जनवरी में यूरोपीय नेताओं की एक और बैठक की मेजबानी पर सहमत हुए हैं जो संभवतः व्हाइट हाउस में होगी. ट्रंप ने कहा कि बैठक वाशिंगटन में या कहीं और भी हो सकती है. वहीं जेलेंस्की ने ट्रंप के प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा, यूक्रेन शांति के लिए तैयार है.’

जेलेंस्की से मुलाकात के बाद अब पुतिन से फोन पर बात करेंगे ट्रंप

ट्रंप ने कहा कि वह जेलेंस्की से मुलाकात के बाद पुतिन से एक बार फिर फोन पर बात करेंगे. इससे पहले रविवार को पुतिन के विदेश मामलों के सलाहकार यूरी उशाकोव ने कहा कि ट्रंप और पुतिन के बीच फोन वार्ता की पहल अमेरिका की ओर से हुई थी और बातचीत मैत्रीपूर्ण, सद्भावनापूर्ण और काम-काज संबंधी रही. उशाकोव के मुताबिक, ट्रंप और पुतिन ने जेलेंस्की से ट्रंप की मुलाकात के बाद शीघ्र फिर बात करने पर सहमति जताई.

ये भी पढ़ें: Knife Attack in Suriname: सूरीनाम की राजधानी में दिल दहला देने वाली घटना, शख्स ने चाकू से की अपने 4 बच्चों समेत 9 लोगों की हत्या, पुलिस पर भी हमले का प्रयास

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular