Monday, October 27, 2025
HomePush NotificationBurevestnik Missile: रूस ने किया दुनिया की पहली न्यूक्लियर पावर्ड मिसाइल का...

Burevestnik Missile: रूस ने किया दुनिया की पहली न्यूक्लियर पावर्ड मिसाइल का परीक्षण, जानें इसकी खासियत जो इसे बनाती है दूसरों से अलग

Burevestnik Missile Test: रूस ने दुनिया की पहली परमाणु-संचालित क्रूज मिसाइल ‘Burevestnik’ का सफल परीक्षण किया है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने दावा किया कि यह मिसाइल किसी भी मिसाइल डिफेंस सिस्टम को चकमा देने में सक्षम है और दुनिया में किसी देश के पास ऐसी तकनीक नहीं है।

Russia Nuclear Powered Cruise Missile: रूस ने अपनी परमाणु संचालित क्रूज मिसाइल ‘ Burevestnik’ का सफल परीक्षण कर दुनियाभर में खलबली मचा दी है. रूसी राष्ट्रपति कार्यालय ने एक वीडियो जारी कर इस बात की जानकारी दी है. पुतिन ने दावा किया है कि ऐसी मिसाइल दुनियाभर में किसी भी देश के पास नहीं है. और यह किसी भी मिसाइडल डिफेंस सिस्टम को चकमा देने में सक्षम है. रूस के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के प्रमुख वैलेरी गेरासिमोव ने बताया कि इस परीक्षण के दौरान मिसाइल करीब 15 घंटे तक हवा में रही और लगभग 14 हजार किलोमीटर की दूरी तय की. वैलेरी गेरासिमोव ने आगे बताया कि ये इसकी कोई रेंज नहीं है. मिसाइल ने वर्टिकल और हॉरिजॉन्टल दोनों तरह के सभी मैन्युवर पूरे किए और इस दौरान डिफेंस सिस्टम को चकमा देने की शानदार क्षमता प्रदर्शित की.

दुनिया में किसी के पास भी नहीं

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने इस मिसाइल को एक “अद्वितीय उत्पाद (Unique Product)” करार दिया। उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है जब हमने इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी, तब कई विशेषज्ञों ने इसे असंभव बताया था, लेकिन आज हमने वही कर दिखाया है.’

क्यों दूसरों से अलग है बुरेवेस्टनिक मिसाइल ?

बुरेवेस्टिनक एक परमाणु ऊर्जा से संचालित होने वाली क्रूज मिसाइल है. इस मिसाइल की सबसे बड़ी खासियत है कि इसकी कोई रेंज नहीं है. क्योंकि इसमें एक छोटा परमाणु रिएक्टर में रहता है. जो इसे अनवरत ऊर्जा देता रहता है. जिसकी वजह से इसकी रेंज असीमित हो जाती है. साथ ही किसी भी मिसाइल डिफेंस सिस्टम को आसानी से चकमा भी दे सकती है. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यह मिसाइल कई दिनों तक हवा में रह सकती है. इस मिसाइल में सबसे बड़ा खतरा रेडिएशन फैलने का रहता है.

ये भी पढ़ें: Shreyas Iyer सिडनी के अस्पताल में ICU में भर्ती, तीसरे वनडे मैच के दौरान लगी थी चोट, जानें हेल्थ को लेकर ताजा अपडेट

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular