Vladimir Putin on Donald Trump: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलें उपलब्ध कराने से युद्धक्षेत्र की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आएगा लेकिन इससे मॉस्को और वॉशिंगटन के बीच संबंधों को गंभीर नुकसान पहुंचेगा. पुतिन ने सोची में काला सागर रिसॉर्ट में विदेश नीति के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के एक मंच पर कहा कि कीव को अमेरिकी टॉमहॉक क्रूज़ मिसाइलों की संभावित आपूर्ति नए स्तर के टकराव का संकेत होगी, जिसमें रूस और अमेरिका के बीच के संबंध भी शामिल हैं.’
यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें देने पर कही ये बात
पुतिन नेता ने कहा कि अगर टॉमहॉक मिसाइलें यूक्रेन को दी जाती हैं तो भले ही वे रूस को नुकसान पहुंचाएंगी, लेकिन रूसी एयर डिफेंस प्रणाली नए खतरे का जल्द ही मुकाबला कर लेगी. उन्होंने कहा, ‘यह निश्चित रूप से युद्धक्षेत्र में शक्ति संतुलन को नहीं बदलेगा. रूसी सेना लगातार यूक्रेन के खिलाफ बढ़त बना रही है.
‘रूस का सामना केवल यूक्रेन से नहीं, बल्कि पूरे NATO गठबंधन से है’
जब पुतिन से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस को ‘कागजी शेर’ कहे जाने के बारे में पूछा गया क्योंकि वह 3 साल से ज्यादा वक्त से जारी युद्ध के बाद भी यूक्रेन को पराजित नहीं कर सकता तो पुतिन ने तर्क दिया कि रूस का सामना केवल यूक्रेन से नहीं, बल्कि पूरे NATO गठबंधन से है. इसके साथ ही पुतिन ने अलास्का में ट्रंप के साथ हुई शिखर बैठक की सराहना की और परमाणु संधि के विस्तार का प्रस्ताव दोहराया. उन्होंने कहा, ‘यह अच्छा था कि हमने यूक्रेनी संकट को सुलझाने के संभावित रास्ते खोजने और तलाशने का प्रयास किया.’
‘भारत किसी दबाव के आगे झुकने वाला नहीं’
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी की लीडरशिप की जमकर सराहना की. रूसी तेल खरीद को लेकर भारत पर लगाए गए अमेरिकी टैरिफ पर कहा कि भारत किसी दबाव के आगे झुकने वाला नहीं है, पुतिन ने पीएम मोदी को बुद्धिमान नेता बताते हुए कहा कि वो पहले अपने देश के बारे में सोचते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने भारत और रूस के बीच संबंधों को भी विशेष बताया.
ये भी पढ़ें: Gangster Encounter: दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद विदेशी गैंगस्टर के 2 साथी दबोचे, एक के पैर में लगी गोली