Russia Ukraine War: रूस ने शनिवार रात को यूकेन पर ड्रोन और मिसाइल से कई हमले किए, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और कम से कम 10 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि हमले में सबसे ज्यादा नुकसान राजधानी कीव में हुआ. पिछले महीने कीव पर हवाई हमले में कम से कम 21 लोगों की मौत के बाद यह पहली बड़ी बमबारी है.
हमले के बाद विस्फोट से काला धुआं उठता देखा गया
कीव शहर प्रशासन के प्रमुख ताइमुर तकाचेंको ने रविवार को सोशल मीडिया के जरिये हताहतों की संख्या की पुष्टि की और बताया कि शहर भर के नागरिक इलाकों को निशाना बनाकर किए गए इस हमले में 10 अन्य घायल हो गए. मृतकों में 12 साल की एक लड़की भी शामिल है. शहर के केंद्र के पास हुए विस्फोट से घना काला धुआं उठते देखा जा सकता था.
रात को शुरू हुए हमले तड़के बाद भी जारी रहे
कीव के महापौर विटाली क्लिट्स्को के अनुसार, रात को शुरू हुए और तड़के बाद भी जारी रहे हमलों में आवासीय इमारतों, नागरिक बुनियादी ढांचे, एक चिकित्सा सुविधा और एक किंडरगार्टन को भी निशाना बनाया गया. उन्होंने बताया कि राजधानी में 20 से ज्यादा जगहों पर नुकसान पहुंचा है. रूसी अधिकारियों ने हमलों पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की।