Russia Ukraine War: रूस ने शनिवार रात को यूक्रेन पर 805 ड्रोन और अन्य हवाई हथियारों से हमला किया. इस हमले में कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए. अधिकारियों के मुताबिक, युद्ध की शुरुआत के बाद से रूस का यूक्रेन पर यह अब तक का सबसे बड़ा हमला है. यूक्रेन की वायु सेना के प्रवक्ता यूरी इहनाट ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ से रविवार को रूस द्वारा किये सबसे बड़े ड्रोन हमले की पुष्टि की.
रूस ने विभिन्न प्रकार की 13 मिसाइलें भी दागीं. वायु सेना के एक बयान के अनुसार, यूक्रेन ने 747 ड्रोन और 4 मिसाइलों को मार गिराया. यूक्रेन में 37 जगहों पर 9 मिसाइल हमले और 56 ड्रोन हमले हुए. मार गिराए गए ड्रोन और मिसाइलों का मलबा 8 जगहों पर गिरा.
सरकारी इमारत की छत से उठता दिखा धुएं का गुबार
‘एसोसिएटेड प्रेस’ के पत्रकारों ने एक सरकारी इमारत की छत से धुएं का गुबार उठता देखा,माना जा रहा है कि अगर धुआं किसी हमले के कारण उठा, तो रूस के हवाई हमले तेज किए हैं. रूस अब तक शहर के केंद्र में सरकारी इमारतों को निशाना बनाने से बचता रहा है.
यूक्रेन के मंत्रिमंडल के मुख्यालय पर रूस का हमला
यह इमारत यूक्रेन के मंत्रिमंडल का मुख्यालय है, जहां उसके मंत्रियों के कार्यालय स्थित हैं. दमकल गाड़ियों और एम्बुलेंस के पहुंचने पर पुलिस ने इमारत में प्रवेश रोक दिया. कीव नगर प्रशासन के प्रमुख तैमूर तकाचेंको ने बताया कि मृतकों में एक साल का बच्चा भी शामिल है. उसका शव बचावकर्मियों ने मलबे से निकाला. कीव के मेयर विटालि क्लिट्स्को के अनुसार, रूसी ड्रोन का मलबा स्वियातोशिन्स्की जिले और डार्नित्स्की जिले में एक आवासीय इमारत पर गिरा.