राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS) ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करने का इच्छुक हो ऑफिशियल वेबसाइट www.ruhsraj.org पर जाकर अप्लाई कर सकता है. बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 14 फरवरी से शुरू हो चुकी है.
RUHS Medical Officer Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट
राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 फरवरी 2025 है. जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. आखिरी तारीख से पहले जरूर अप्लाई कर दें.
RUHS Medical Officer Recruitment 2025: पदों का विवरण
राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के इस भर्ती अभियान के माध्यम से मेडिकल ऑफिसर के कुल 1480 पदों पर भर्ती की जाएगी.
RUHS Medical Officer Recruitment 2025: आयु सीमा
राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 22 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
RUHS Medical Officer Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले 5000 रुपए(नॉन रिफंडेबल) के शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं राज्य के SC और ST कैटेगरी के कैंडिडेट को 2500 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा.
RUHS Medical Officer Recruitment 2025: कितनी मिलेगी सैलरी
राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की इस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को 15600-39100(पे लेवल14) में एक साल तक प्रोबेशन पीरियड में वर्तमान में देय रुपए 39300 रुपए प्रतिमाह. भत्ते के रूप में 17400 रुपए प्रतिमाह जोड़कर कुल 56700 रुपए सैलरी का भुगतान किया जाएगा.