Tuesday, April 8, 2025
Homeजम्मू-कश्मीरWaqf Bill: वक्फ कानून पर जम्मू कश्मीर विधानसभा में हंगामा, नेशनल कॉन्फ्रेंस...

Waqf Bill: वक्फ कानून पर जम्मू कश्मीर विधानसभा में हंगामा, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने स्थगन प्रस्ताव लाने की मांग की

Ruckus in Jammu and Kashmir Assembly : जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वक्फ कानून पर जबरदस्त हंगामा हुआ. नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने इस कानून पर स्थगन प्रस्ताव लाने की मांग की। भाजपा ने इसका विरोध किया।

Jammu Kashmir Assembly Session: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वक्फ (संशोधन) अधिनियम पर चर्चा के लिए प्रश्नकाल स्थगित करने की अनुमति नहीं दिए जाने को लेकर सोमवार को हुए हंगामे के बीच सदन के अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी. बजट सत्र के दौरान पहली बार सदन की कार्यवाही स्थगित की गई है.

वक्फ कानून पर चर्चा को लेकर विधानसभा में हंगामा

जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नज़ीर ग़ुरेज़ी और तनवीर सादिक के नेतृत्व में पार्टी के सदस्यों ने वक्फ कानून पर चर्चा के लिए प्रश्नकाल स्थगित करने का प्रस्ताव पेश किया. इस विषय पर नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और कुछ निर्दलीय विधायकों सहित कुल 9 सदस्यों ने अध्यक्ष को नोटिस दिया था. इस प्रस्ताव का भारतीय जनता पार्टी ने विरोध किया. सदन के नेता सुनील शर्मा के नेतृत्व में भाजपा सदस्यों ने इसका विरोध किया जिससे सदन में शोरगुल शुरू हो गया जो दो मिनट से अधिक समय तक चला.

विधानसभा अध्यक्ष ने नियम 58 का दिया हवाला

विधानसभा अध्यक्ष राथर ने सदन के नियम 58 का हवाला देते हुए कहा कि यह मामला वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है इसलिए प्रश्नकाल स्थगित कर इस पर चर्चा नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा, ‘मैं सदन में स्थगन की अनुमति नहीं दे सकता क्योंकि मामला न्यायालय में लंबित है।’

स्थगित करने की पड़ी विधानसभा की कार्यवाही

अध्यक्ष की इस टिप्पणी के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और पीडीपी के सदस्यों ने विरोध जताया और प्रश्नकाल के स्थगन की मांग पर अड़े रहे और अध्यक्ष के आसान की ओर आगे बढ़ गए. हंगामा थमते न देख अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी.

इस खबर को भी पढ़ें: Kunal Kamra: कुणाल कामरा ने खटखटाया बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा, याचिका दायर कर की ये मांग ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments