Friday, January 2, 2026
HomePush NotificationShah Rukh Khan: KKR में बांग्लादेशी क्रिकेटर को शामिल करने पर मचा...

Shah Rukh Khan: KKR में बांग्लादेशी क्रिकेटर को शामिल करने पर मचा बवाल, धर्म गुरुओं के निशान पर आए बॉलीवुड के किंग खान, पढ़ें किसने क्या कहा ?

KKR में बांग्लादेशी क्रिकेटर को शामिल किए जाने पर शाहरुख खान विवादों में घिर गए हैं। धर्मगुरु रामभद्राचार्य ने IPL 2026 के लिए मुस्तफिजुर रहमान की खरीद का विरोध करते हुए शाहरुख खान की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश में हिंदुओं पर अत्याचार के बीच ऐसा फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है और शाहरुख को हीरो मानने से इनकार किया।

Shah Rukh Khan Controversy: बॉलीवुड के किंग खान KKR में बांग्लादेशी खिलाड़ी को शामिल करने पर धर्म गुरुओं के निशाने पर आ गए हैं. धर्म गुरुओं ने इंडियन प्रीमियर लीग(IPL)की उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR)में बांग्लादेशी खिलाड़ी को शामिल करने पर कड़ा विरोध जताया है.

धर्मगुरु रामभद्राचार्य (Rambhadracharya) ने गुरुवार को बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की आलोचना करते हुए कहा कि पड़ोसी देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने एक बांग्लादेशी क्रिकेटर को क्यों शामिल किया गया है.

‘शाहरुख खान कोई हीरो नहीं हैं’

IPL 2026 के लिए KKR द्वारा बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान( Mustafizur Rahman) को खरीदे जाने के बारे में पूछने पर जगतगुरु रामभद्राचार्य ने नागपुर में कहा-‘कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, वो कोई हीरो नहीं, उनका कोई चरित्र नहीं है, क्योंकि उनका (शाहरुख का) रवैया हमेशा से एक गद्दार जैसा रहा है.’

‘सरकार को ऐसी घटनाओं पर अपनाना चाहिए आक्रामक रुख’

रामभद्राचार्य ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हुए हमलों की निंदा की और जोर देकर कहा कि भारत सरकार को ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए और इस मुद्दे पर आक्रामक रुख अपनाना चाहिए. बांग्लादेश के लोगों और उनकी सरकार को यह समझाया जाना चाहिए कि उनका देश हिंदुओं की मदद से अस्तित्व में आया था.

देवनकीनंदन ठाकुर(Devkinandan Thakur) ने भी की आलोचना

इससे पहले आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर ने शाहरुख की आलोचना करते हुए कहा कि वो इतना क्रूर कैसे हो सकता है कि उसी देश के क्रिकेटर को अपनी टीम में शामिल कर ले?. इसी देश ने तुम्हें हीरो, सुपरस्टार बनाया और इतनी ताकत दी कि तुम क्रिकेट टीम के मालिक हो. इससे पहले तुम क्या थे? टीवी सीरियल में काम करते थे और दिन के 500-1000 रुपये कमाते थे. हिंदू समुदाय ने भी तुम्हें बहुत प्यार दिया. इन सबका नतीजा क्या निकला? तुम इस देश का कर्ज कैसे चुकाओगे? क्या किसी बांग्लादेशी क्रिकेटर को लाकर और उसे हमारी धरती पर खिलाकर?

ये भी पढ़ें: Afghanistan Flash Flood: अफगानिस्तान में भारी बारिश से तबाही का मंजर, अचानक आई बाढ़ में 17 लोगों की मौत, 1800 परिवार प्रभावित

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular