Shah Rukh Khan Controversy: बॉलीवुड के किंग खान KKR में बांग्लादेशी खिलाड़ी को शामिल करने पर धर्म गुरुओं के निशाने पर आ गए हैं. धर्म गुरुओं ने इंडियन प्रीमियर लीग(IPL)की उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR)में बांग्लादेशी खिलाड़ी को शामिल करने पर कड़ा विरोध जताया है.
धर्मगुरु रामभद्राचार्य (Rambhadracharya) ने गुरुवार को बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की आलोचना करते हुए कहा कि पड़ोसी देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने एक बांग्लादेशी क्रिकेटर को क्यों शामिल किया गया है.
‘शाहरुख खान कोई हीरो नहीं हैं’
IPL 2026 के लिए KKR द्वारा बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान( Mustafizur Rahman) को खरीदे जाने के बारे में पूछने पर जगतगुरु रामभद्राचार्य ने नागपुर में कहा-‘कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, वो कोई हीरो नहीं, उनका कोई चरित्र नहीं है, क्योंकि उनका (शाहरुख का) रवैया हमेशा से एक गद्दार जैसा रहा है.’
#WATCH | Nagpur, Maharashtra: On Spiritual leader Devkinandan Thakur's statement on Superstar Shah Rukh Khan, Jagadguru Swami Rambhadracharya says, "He (Shah Rukh Khan) is not a hero. Shah Rukh Khan does not have a character. His actions have been those of a traitor…" pic.twitter.com/584k5SoZtq
— ANI (@ANI) January 1, 2026
‘सरकार को ऐसी घटनाओं पर अपनाना चाहिए आक्रामक रुख’
रामभद्राचार्य ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हुए हमलों की निंदा की और जोर देकर कहा कि भारत सरकार को ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए और इस मुद्दे पर आक्रामक रुख अपनाना चाहिए. बांग्लादेश के लोगों और उनकी सरकार को यह समझाया जाना चाहिए कि उनका देश हिंदुओं की मदद से अस्तित्व में आया था.
देवनकीनंदन ठाकुर(Devkinandan Thakur) ने भी की आलोचना
इससे पहले आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर ने शाहरुख की आलोचना करते हुए कहा कि वो इतना क्रूर कैसे हो सकता है कि उसी देश के क्रिकेटर को अपनी टीम में शामिल कर ले?. इसी देश ने तुम्हें हीरो, सुपरस्टार बनाया और इतनी ताकत दी कि तुम क्रिकेट टीम के मालिक हो. इससे पहले तुम क्या थे? टीवी सीरियल में काम करते थे और दिन के 500-1000 रुपये कमाते थे. हिंदू समुदाय ने भी तुम्हें बहुत प्यार दिया. इन सबका नतीजा क्या निकला? तुम इस देश का कर्ज कैसे चुकाओगे? क्या किसी बांग्लादेशी क्रिकेटर को लाकर और उसे हमारी धरती पर खिलाकर?
#WATCH | Delhi: Spiritual leader Devkinandan Thakur says, "In Bangladesh, Hindus are being brutally murdered, their homes are being burned, and their sisters and daughters are being raped. After witnessing such brutal killings, how can someone be so heartless, especially someone… pic.twitter.com/ycIrt3RfxV
— ANI (@ANI) January 1, 2026




