सुंदर सिंह भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से उदयपुर में विशिष्ट जन सम्मान समारोह और व्याख्यान माला कार्यक्रम का आयोजन किया,जिसमें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया शामिल हुए.इस दौरान एक RSS कार्यकर्ता मंच पर आ गया और माला पहनाकर वसुंधरा राजे का सम्मान करने की बात कहने लगा.जिसे असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने धक्का मारकर मंच से नीचे उतार दिया.इस दौरान कार्यकर्ता से हल्की बहस भी हो गई.इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कार्यक्रम का एक वीडियो सामने आया है जिसमें असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया एक कार्यकर्ता को धक्का मारते हुए दिख रहे है,बताया जा रहा है की बुजुर्ग कार्यकर्ता विजय लाल सुवालका वसुंधरा राजे का स्वागत सम्मान करना चाहता था.लेकिन कार्यक्रम के चलते ट्रस्टी कुंतीलाल जैन ने विजयलाल को मंच से नीचे जाने को कहा लेकिन वे नहीं माने,बाद में मंच पर मौजूद असम के राज्यपाल अपनी कुर्सी से उठे और कार्यकर्ता को पकड़कर नीचे की ओर ले जाने लगे.इस पर सुवालका नाराज हो गए और कहने लगे धक्का क्यों दे रहे हो.बाद में पुलिस और राज्यपाल के सुरक्षाकर्मी उन्हें नीचे लेकर गए.