RSS Vijayadashmi Utsav 2025: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को नागपुर में संगठन द्वारा आयोजित ‘विजयादशमी उत्सव’ के अवसर पर ‘शस्त्र पूजा’ की. RSS आरएसएस मुख्यालय के रेशमबाग मैदान में शस्त्र पूजा के दौरान पारंपरिक हथियारों के अलावा ‘पिनाक MK-1’, ‘पिनाक एन्हांस’ और ‘पिनाक’ सहित आधुनिक हथियारों की प्रतिकृतियां और ड्रोन प्रदर्शित किए गए.
#WATCH | Maharashtra | RSS Chief Mohan Bhagwat, Former President Ram Nath Kovind perform Shashtra Puja on the occasion of #Vijayadashami2025, in Nagpur, Maharashtra
— ANI (@ANI) October 2, 2025
RSS is celebrating the completion of 100 years of the organisation. pic.twitter.com/ifIprqZ10r
इस साल विजयदशमी उत्सव के अवसर पर RSS अपने स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने का जश्न भी मना रहा है. इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी उपस्थित रहे.

निर्भरता मजबूरी में नहीं बदलनी चाहिए: मोहन भागवत
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने अपने संबोधन में अमेरिका की नई टैरिफ नीति का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका द्वारा लागू की गई नई टैरिफ नीति उनके अपने हितों को ध्यान में रखकर बनाई गई थी. लेकिन इससे सभी प्रभावित होते हैं. दुनिया एक-दूसरे पर निर्भरता के साथ काम करती है, इसी तरह किन्हीं दो देशों के बीच संबंध बनाए रखे जाते हैं. कोई भी देश अलग-थलग नहीं रह सकता. यह निर्भरता मजबूरी में नहीं बदलनी चाहिए. हमें स्वदेशी पर भरोसा करने और आत्मनिर्भरता पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है. फिर भी अपने सभी मित्र देशों के साथ राजनयिक संबंध बनाए रखने का प्रयास करें, जो हमारी इच्छा से और बिना किसी मजबूरी के होंगे.”
#WATCH | During the centenary celebrations of the Rashtriya Swayamsewak Sangh, Sarsanghachalak Mohan Bhagwat says, "The new tariff policy implemented by the US was done keeping in mind the interest of their own. But everyone is affected by them… The world functions with… pic.twitter.com/rqwnTwQB2h
— ANI (@ANI) October 2, 2025
‘पहलगाम हमले ने बताया कौन हमारा दोस्त है और कौन दुश्मन’
सरसंघचालक मोहन भागवत ने पहलगाम हमले का जिक्र कर कहा, ‘सीमा पार से आए आतंकवादियों ने 26 भारतीयों का धर्म पूछकर उनकी हत्या कर दी. इस आतंकी हमले को लेकर देश शोक और आक्रोश में था. पूरी तैयारी के साथ, हमारी सरकार और सशस्त्र बलों ने करारा जवाब दिया. सरकार का समर्पण, सशस्त्र बलों का पराक्रम और समाज में एकता ने देश में एक आदर्श वातावरण प्रस्तुत किया. इस घटना और हमारे ऑपरेशन के बाद विभिन्न देशों द्वारा निभाई गई भूमिका ने हमारे सच्चे मित्रों को उजागर किया. देश के भीतर भी, ऐसे असंवैधानिक तत्व हैं जो देश को अस्थिर करने का प्रयास करते हैं.”
#WATCH | During the centenary celebrations of the Rashtriya Swayamsewak Sangh, Sarsanghachalak Mohan Bhagwat says, "… Terrorists from across the border killed 26 Indians after asking their religion. The nation was mourning and angry about the terror attack. With complete… pic.twitter.com/24kaq7I6gf
— ANI (@ANI) October 2, 2025