Sunday, December 21, 2025
HomePush Notification'संघ का न कोई शत्रु, न राजनीतिक एजेंडा' कोलकाता में संघ प्रमुख...

‘संघ का न कोई शत्रु, न राजनीतिक एजेंडा’ कोलकाता में संघ प्रमुख मोहन भागवत बोले-‘ ये हिंदू समाज के कल्याण एवं संरक्षण के लिए कार्य करता है’

Mohan Bhagwat Speech In Kolkata: कोलकाता में RSS के शताब्दी समारोह में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि संघ का कोई शत्रु या राजनीतिक एजेंडा नहीं है. उन्होंने बताया कि RSS हिंदू समाज के कल्याण और संरक्षण के लिए कार्य करता है. भागवत ने कहा कि भ्रामक अभियानों से संगठन को लेकर गलतफहमियां फैलाई जा रही हैं

Mohan Bhagwat Speech In Kolkata: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि भ्रामक अभियानों के कारण समाज के एक वर्ग में संगठन को लेकर कुछ गलतफहमियां हैं. भागवत ने ‘साइंस सिटी’ सभागार में RSS के शताब्दी समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि संघ का कोई शत्रु नहीं है लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जिनकी संकीर्ण स्वार्थ की दुकानें संगठन के बढ़ने से बंद हो जाएंगी.

मोहन भागवत ने आगे कहा कि किसी भी व्यक्ति को RSS के बारे में कोई भी राय बनाने का अधिकार है लेकिन वह राय वास्तविकता पर आधारित होनी चाहिए, न कि विमर्शों और द्वितीयक स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर.

‘RSS का कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है’

भागवत ने कहा, ‘लोगों के सामने वास्तविकता लाने के लिए देश के 4 शहरों में व्याख्यान और संवाद सत्र आयोजित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि RSS का कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है और संघ हिंदू समाज के कल्याण एवं संरक्षण के लिए कार्य करता है.

देश एक बार फिर विश्वगुरु बनेगा: भागवत

भागवत ने जोर देकर कहा कि देश एक बार फिर ‘विश्वगुरु’ बनेगा और समाज को इसके लिए तैयार करना संघ का कर्तव्य है. शताब्दी समारोह के तहत RSS कोलकाता, दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में ऐसे सत्र आयोजित कर रहा है.

ये भी पढ़ें: Delhi Airport पर कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण 97 फ्लाइट्स कैंसिल, 200 से ज्यादा उड़ान चल रही लेट

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular