Mohan Bhagwat Speech In Kolkata: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि भ्रामक अभियानों के कारण समाज के एक वर्ग में संगठन को लेकर कुछ गलतफहमियां हैं. भागवत ने ‘साइंस सिटी’ सभागार में RSS के शताब्दी समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि संघ का कोई शत्रु नहीं है लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जिनकी संकीर्ण स्वार्थ की दुकानें संगठन के बढ़ने से बंद हो जाएंगी.
#WATCH | कोलकाता, पश्चिम बंगाल: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा, "संघ का प्रारंभ क्यों हुआ, किसलिए हुआ? एक वाक्य में हम उसका उत्तर दे सकते हैं। संघ की प्रार्थना में हम रोज 'भारत माता की जय' कहते हैं। विश्व में भारतवर्ष की जय-जयकार हो, भारतवर्ष विश्व… pic.twitter.com/tjJuwKAhRM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 21, 2025
मोहन भागवत ने आगे कहा कि किसी भी व्यक्ति को RSS के बारे में कोई भी राय बनाने का अधिकार है लेकिन वह राय वास्तविकता पर आधारित होनी चाहिए, न कि विमर्शों और द्वितीयक स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर.
‘RSS का कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है’
भागवत ने कहा, ‘लोगों के सामने वास्तविकता लाने के लिए देश के 4 शहरों में व्याख्यान और संवाद सत्र आयोजित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि RSS का कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है और संघ हिंदू समाज के कल्याण एवं संरक्षण के लिए कार्य करता है.
देश एक बार फिर विश्वगुरु बनेगा: भागवत
भागवत ने जोर देकर कहा कि देश एक बार फिर ‘विश्वगुरु’ बनेगा और समाज को इसके लिए तैयार करना संघ का कर्तव्य है. शताब्दी समारोह के तहत RSS कोलकाता, दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में ऐसे सत्र आयोजित कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Delhi Airport पर कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण 97 फ्लाइट्स कैंसिल, 200 से ज्यादा उड़ान चल रही लेट




