RSS Chief Mohan Bhagwat On Retirement: संघ प्रमुख मोहन भागवत ने 75 साल के नेताओं के रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है. जिसके बाद सियासत गरम हो गई है. नागपुर में एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में भागवत ने कहा कि जब आप 75 वर्ष के हो जाते हैं, तो इसको मतलब है कि आपको अब रुक जाना चाहिए और दूसरों को काम करने देना चाहिए.
मोहन भागवत ने नागपुर में दिवंगत विचारक मोरोपंत पिंघलो के समर्पित एक किताब विमोचन कार्यक्रम के दौरान उनके विचारों को याद करते हुए कहा- पिंगले ने एक बार कहा था, ‘जब 75 साल की शॉल ओढ़ाई जाती है, तो अर्थ होता है कि हम बूढ़े हो गए है, अब हमें थोड़ा किनारे हो जाना चाहिए और दूसरों को आने दें’ उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा के प्रति अपने समर्पण के बावजूद मोरोपंत समय आने पर विनम्रतापूर्व पीछे हटने में विश्वास रखते थे.
मोहन भागवत का निशाना किस पर है, महाराष्ट्र के नागपुर में आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत: 75 साल की उम्र होने का मतलब है आपको रुक जाना चाहिए, आप बूढ़े हो गए हैं, विपक्ष इसे पीएम मोदी से जोड़ा कहा कि मोदी के लिए संदेश है? pic.twitter.com/YEXgvrLott
— Dharmendra Singh (@dharmendra135) July 11, 2025
भागवत के बयान पर विपक्ष ने कही ये बात
इस बयान पर शिवेसना यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा- संघ प्रमुख पीएम मोदी को यह मैसेज दे रहे हैं, उन्होंने कहा- पीएम मोदी ने आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, जसवंत सिंह जैसे नेताओं को 75 साल की उम्र के बाद रिटायरमेंट के लिए मजबूर किया. अब देखते है कि क्या मोदी इसका पालन खुद भी करेंगे’
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब संजय राउत ने पीएम मोदी के रिटायरमेंट पर बहस छेड़ी हो. मार्च में भी उन्होंने दावा किया था कि मोदी नागपुर में मौजूद RSS मुख्यालय अपने रिटायरमेंट के ऐलान के लिए थे, हालांकि बीजेपी ने इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया था. पीएम मोदी इस साल 17 सितंबर को 75 साल के हो जाएंगे.
अमित शाह ने पिछले साल कही थी ये बात
पिछले साल मई में अमित शाह ने साफ किया था कि पीएम मोदी 75 साल के होने के बाद भी सक्रिय राजनीति में बने रहेंगे. उन्होंने कहा था कि भाजपा के संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है और मोदी जी 2029 तक देश की अगुवाई करेंगे.
इसे भी पढ़ें: Donald Trump Tariff: डोनाल्ड ट्रंप ने अब कनाडा को दिया टैरिफ का झटका, लगाया 35 फीसदी टैक्स, इस वजह से लिया फैसला