Sunday, September 7, 2025
HomeBiharRahul Gandhi In Voter Adhikar Yatra: 'RSS और BJP संविधान को मिटाने...

Rahul Gandhi In Voter Adhikar Yatra: ‘RSS और BJP संविधान को मिटाने की कोशिश कर रहे’, वोटर अधिकार यात्रा में बोले राहुल गांधी

Rahul Gandhi In Voter Adhikar Yatra: राहुल गांधी ने बिहार में वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत से पहले सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के नाम पर चुनाव चोरी की साजिश हो रही है। लेकिन विपक्ष ऐसा नहीं होने देगा. उन्होंने कहा, 'RSS और BJP संविधान को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं.'

Rahul Gandhi In Voter Adhikar Yatra: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रविवार को आरोप लगाया कि बिहार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के जरिए चुनाव चोरी करने की साजिश की जा रही है, लेकिन विपक्ष ऐसा नहीं होने देगा. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत से पहले आयोजित सभा में यह दावा भी किया कि अब सबको पता चल गया है कि पूरे देश में वोट की चोरी की जा रही है.

यह संविधान को बचाने की लड़ाई है: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि यह संविधान को बचाने की लड़ाई है. उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और बीजेपी संविधान को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने महाराष्ट्र में मतदाताओं की संख्या बढ़ने का फिर से हवाला दिया और दावा किया कि सारे नए मतदाताओं के वोट भाजपा को मिले.

वोट चोरी के प्रयास को सफल नहीं होने दिया जाएगा: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि इसके बाद बेंगलुरु की महादेवपुरा सीट पर मतदाता सूची के बारे में जानकारी एकत्र की गई. उन्होंने दावा किया कि SIR के जरिए मतदाता सूची में नाम जोड़कर और नाम हटाकर चुनाव की चोरी करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन इस साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा. जहां भी वोट की चोरी हो रही है, वहां हम यह चोरी पकड़कर जनता को बताएंगे.’

असली जाति जनगणना नहीं कराएंगे: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दबाव में आकर जाति जनगणना कराने की बात तो कर दी, लेकिन यह पता है कि वह असली जाति जनगणना नहीं कराएंगे. इस सभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी और महागठबंधन के कई अन्य नेता शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: Voter Adhikar Yatra:’वोट की चोरी नहीं, डकैती की जा रही’, वोटर अधिकार यात्रा में तेजस्वी यादव बोले-‘बिहार में हम बेईमानी नहीं होने देंगे’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular