राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने 13398 पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्तियां राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM)और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी में विभिन्न पदों पर की जाएगी. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 18 फरवरी 2025 से शुरू होनी थी. लेकिन अब यह प्रक्रिया 19 मार्च से शुरू होगी. जो भी उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हो ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
RSMSSB Recruitment 2025: आवेदन की अंतिम तिथि
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 17 अप्रैल 2025 तय की गई है. जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते है. अंतिम डेट से पहले जरूर अप्लाई कर दें.
RSMSSB Recruitment 2025: पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 13398 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन(NHM) में 8256 और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी में 5142 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन(NHM) में भर्ती पदों का विवरण
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO)- 2634 पद
नर्स- 1941 पद
खंड कार्यक्रम अधिकारी- 53 पद
डाटा एंट्री ऑफिसर- 177 पद
कार्यक्रम सहायक एंव कनिष्ठ कार्यक्रम- 146 पद
लेखा सहायक – 272 पद
फार्मा सहायक- 499 पद
सेक्टर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक- 565 पद
सामाजिक कार्यकर्ता- 72 पद
अस्पताल प्रशासक- 44 पद
मेडिकल लैब टेक्नीशियन- 414 पद
कंपाउंडर आयुर्वेद- 261 पद
पब्लिक हेल्थ केयर नर्स- 102 पद
रिहेबिलेशन कार्यकर्ता- 633 पद
नर्सिंग ट्रेनर-56 पद
ऑडियोलॉजी- 42 पद
साइकेट्रिक केयर नर्स- 49 पद
फिजियोथेरेपिस्ट सहायक- 58 पद
सीनियर काउंसलर- 40 पद
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता- 159 पद
नर्सिंग इन्चार्ज- 04 पद
राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी में पदों का विवरण
नर्स ग्रेड 2- 4466 पद
लैब टेक्नीशियन- 321 पद
मेडिकल सामाजिक कार्यकर्ता- 60 पद
नर्सिंग ट्यूटर- 240 पद
ऑडियोलिस्ट/स्पीच थेरेपिस्ट- 28 पद
बायोमेडिकल इंजीनियरिंग- 13 पद
फिजियोथेरेपिस्ट-14
RSMSSB Recruitment 2025: आयु सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है. वहीं आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
RSMSSB Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के कैंडिडेट को 600 रुपए. राजस्थान के ओबीसी(NCL),EWS कैटेगरी SC,ST,दिव्यांगजन को आवेदन शुल्क के तौर पर 400 रुपए का भुगतान करना होगा.