Sunday, December 22, 2024
Homeताजा खबरराजस्थान में ED की छापेमारी में 2.32 करोड़ रुपये बरामद

राजस्थान में ED की छापेमारी में 2.32 करोड़ रुपये बरामद

नई दिल्ली। केंद्र की ‘जल जीवन मिशन’ योजना के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं से संबंधित धन शोधन के एक मामले में राजस्थान के कई शहरों में की गई छापेमारी में 2.32 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी और 64 लाख रुपये मूल्य की सोने की छड़ बरामद की गई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक बयान में कहा गया कि छापेमारी 1 सितंबर को राज्य की राजधानी जयपुर, अलवर, नीमराणा, बहरोड़ और शाहपुरा में स्थित विभिन्न परिसरों पर की गई थी।

धन शोधन का मामला राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की प्राथमिकी से सामने आया है, जिसमें श्री श्याम ट्यूबवेल कंपनी के मालिक पदमचंद जैन, श्री गणपति ट्यूबवेल कंपनी के मालिक महेश मित्तल और अन्य लोगों पर अवैध संरक्षण पाने, निविदाएं प्राप्त करने, बिल स्वीकृत कराने और सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं इंजीनियरिंग विभाग (PHED) से प्राप्त विभिन्न निविदाओं के संबंध में उनके द्वारा किए गए कार्य की बाबत अनियमितताओं को छिपाने के लिए लोक सेवकों को ‘रिश्वत देने’ के आरोप हैं।

एजेंसी ने आरोप लगाया संदिग्ध अपनी निविदाओं/अनुबंधों में इसका उपयोग करने के लिए हरियाणा से चोरी किए गए सामान की खरीद में भी शामिल थे और उन्होंने PHED अनुबंध प्राप्त करने के लिए इरकॉन से फर्जी कार्य समापन पत्र भी जमा किए थे। ED के मुताबिक 2.32 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी, 64 लाख रुपये मूल्य की एक किलोग्राम सोने की छड़, डिजिटल साक्ष्य, हार्ड डिस्क, मोबाइल आदि सहित ‘आपत्तिजनक’ दस्तावेजों का जब्त होना यह दिखाता है कि ‘PHED अधिकारियों की मिलीभगत से इन व्यक्तियों ने बड़े पैमाने पर धन की हेराफेरी की।

केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए जल जीवन मिशन का उद्देश्य घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना है और राजस्थान में राज्य PHED द्वारा इसका क्रियान्वयन किया जा रहा है।

Mamta Berwa
Mamta Berwa
JOURNALIST
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments