दक्षिण मध्य रेलवे ने अप्रेंटिस के पदों पर वैकेंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 दिसंबर 2024 से शुरू हो गई है.
RRC SCR Apprentice Recruitment: आवेदन करने की लास्ट डेट
रेलवे की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 जनवरी 2025 तय की गई है. जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते है. इस तारीख से पहले जरूर अप्लाई कर दें.
RRC SCR Apprentice Recruitment: पदों का विवरण
रेलवे की इस भर्ती के माध्यम से कुल 4232 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें एसी मैकेनिक, बढ़ई, डीजल मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर जैसे विभिन्न ट्रेड में नियुक्ति की जाएगी.
RRC SCR Apprentice Recruitment: शैक्षणिक योग्यता
रेलवे की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाला कैंडिडेट किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए. इसके अलवा संबंधित ट्रेड में ITI का सर्टिफिकेट भी होना जरूरी है.
RRC SCR Apprentice Recruitment:आयु सीमा
रेलवे इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तय की गई है. वहीं आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी.
RRC SCR Apprentice Recruitment: आवेदन शुल्क
रेलवे की इस भर्ती के लिए आवेदन करने जनरल और OBC कैटेगरी के कैंडिडेट को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपए का भुगतान करना होगा. जबकि SC/ST/महिला/ दिव्यांग वर्ग के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है.
RRC SCR Apprentice Recruitment Notification