Monday, April 14, 2025
HomeSarkari NaukariRRB ALP Recruitment 2025: रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के 9900 पदों...

RRB ALP Recruitment 2025: रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के 9900 पदों पर निकली वैकेंसी, इस तारीख से करें आवेदन, पढ़ें जरूरी डिटेल्स

RRB ALP Recruitment 2025: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड(RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 अप्रैल 2025 से शुरू होगी. आवेदन के योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Assistant loco Pilot Vacancy 2025: आवेदन की लास्ट डेट

रेलवे की इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 मई 2025 तय की गई है. आवेदन के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अंतिम डेट से पहले जरूर अप्लाई कर दें.

Railway ALP Recruitment 2025: पदों का विवरण

रेलवे के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 9900 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें मध्य रेलवे के 376 पद, पूर्व मध्य रेलवे के 700 पद, पूर्व तट रेलवे के 1461 पद, पूर्वी रेलवे के 868 पद, उत्तर मध्य रेलवे के 508 पद, पूर्वोत्तर रेलवे के 100 पद, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के 125 पद, उत्तर रेलवे के 521 पद, उत्तर पश्चिम रेलवे के 679 पद, दक्षिण मध्य रेलवे के 989 पद, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 568 पद, दक्षिण पूर्व रेलवे के 921 पद, दक्षिणी रेलवे के 510 पद, पश्चिम मध्य रेलवे के 759 पद, पश्चिम रेलवे के 885 पद, मेट्रो रेलवे कोलकाता के 225 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

Railway Recruitment 2025: आयु सीमा

रेलवे की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है. वहीं आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

RRB ALP Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

रेलवे की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार 10वीं पास साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI या तीन वर्षीय इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.

Railway Recruitment 2025: कितना मिलेगा वेतन

रेलवे की इस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर 19,900 रुपए प्रतिमाह का भुगतान किया जाएगा.

Railway Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

रेलवे की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी, EWS कैटेगरी के कैंडिडेट को 500 रुपए, जबकि SC,ST,दिव्यांग, भूतपूर्व सैनिक, सभी महिला कैंडिडेट को आवेदन शुल्क के तौर पर 250 रुपए का भुगतान करना होगा.

RRB ALP Recruitment 2025: कैसे होगा चयन

रेलवे की इस भर्ती में कैंडिडेट को पहले 2 चरणों की परीक्षा (सीबीटी 1 एवं सीबीटी 2) में भाग लेना होगा. दोनों ही चरणों में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को अगले चरण सीबीएटी (CBAT) में भाग लेना होगा. अंत में उम्मीदवरों को दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया में शामिल होना होगा. सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Vasundhara Raje ने पेयजल संकट को लेकर अधिकारियों को लगाई फटकार, बोलीं- ‘पानी कागजों में नहीं, लोगों के होठों तक पहुंचना चाहिए, अधिकारी सो रहे हैं’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments