अजमेर, ACB की टीम RPSC सदस्य संगीता आर्या के घर पहुंची है.ऐसा माना जा रहा है कि पेपर लीक और भर्ती प्रक्रिया से जुड़े मामलों को लेकर ACB घर पर पहुंची है.एसीबी की टीम इलेक्ट्रोनिक उपकरण लेकर पहुंची है.संगीता आर्य के घर पर जयपुर टीम का सर्च अभियान जारी है.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह मौजूद है.यहां आपको बता दें कि संगीता आर्य राजस्थान के पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य की पत्नी हैं.गहलोत सरकार के समय संगीता आर्य और कुमार विश्वास की पत्नी को RPSC का सदस्य बनाया गया था.
पूछताछ में जुटी ACB
आरपीएससी मेंबर संगीता आर्य और अन्य लोगों से की कड़ी पूछताछ की जा रही है.उल्लेखनीय है कि जुलाई 2023 को एसीबी ने कांग्रेस नेता गोपाल केसावत सहित 4 लोगों को ACB ने साढ़े 18 लाख की घूस लेते गिरफ्तार किया था। एसीबी की प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई थी की परिवादी से नौकरी के लिए 40 लाख की घूस मांग गई थी.