RPSC Recruitment 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सांख्यिकी अधिकारी (Statistical Officer) के पदों पर वैकेंसी निकाली है. आवेदन के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 28 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है.
RPSC Statistical Officer Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट
आरपीएससी की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 नवंबर 2025 तय की गई है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अंतिम डेट से पहले जरूर आवेदन कर दें.
RPSC Statistical Officer Vacancy 2025: कितनों पदों पर होगी भर्ती
आरपीएससी के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 113 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. जिसमें कैटेगरी वाइज पदों की संख्या जनरल के 42 पद, OBC के 24 पद, MBC के 05 पद, EWS के 10 पद, SC 18 पद, ST के 14 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
RPSC Vacancy 2025: आयु सीमा
आरपीएससी की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है. वहीं आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
RPSC Statistical Officer Vacancy 2025: कितनी देनी होगी फीस
आरपीएससी की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट को आवेदन शुल्क के तौर पर 600 रुपए का भुगतान करना होगा. जबकि राजस्थान के नॉनक्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर(EWS),SC, ST कैटेगरी के उम्मीदवारों को 400 रुपए, इसके अलावा दिव्यांग उम्मीदवारों को भी 400 रुपए का भुगतान करना होगा.




