Sunday, December 22, 2024
HomeऑटोमोबाइलDiwali के बाद लॉन्च होगी Royal Enfield Interceptor Bear 650, दमदार इंजन...

Diwali के बाद लॉन्च होगी Royal Enfield Interceptor Bear 650, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स, देखें टीजर

रॉयल एनफील्ड अपनी नई बाइक लॉन्च करने जा रही है. यह बाइक 650 CC सैगमेंट में लॉन्च होगी. बाइक का नाम Interceptor Bear 650 है. बाइक की लॉन्च से पहले कंपनी ने इसका टीजर रिलीज किया है. रॉयल एनफील्ड की ये बाइक इंटरसेप्टर 650 की तरह 650 cc प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. आइए आपकों बताते है बाइक कीमत और फीचर्स के बारे में

Bear 650 का डिजाइन

बाइक के फ्रंट में 19-इंच के स्पोक्ड व्हील लगे हैं. इसके पीछे के पहिए में 17-इंच के व्हील का यूज किया है. रॉयल एनफील्ड की इस नई बाइक में पूरी तरह से LED HD हेड लाइट दी गई है. इस बाइक में 184 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. इस बाइक के अगले और पिछले पहियों पर डिस्‍क ब्रेक देखने को मिलेंगे. बाइक में ड्यूल चैनल ABS, राउंड शेप स्‍पीडोमीटर, स्‍क्रैम्‍बलर स्‍टाइल वाली सीट दी गई है.

Bear 650 का इंजन

रॉयल एनफील्ड की इस नई 650 CC बाइक में 648 cc ऑयल और एयर-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा. इससे 47 bhp की पावर और 52 Nm का टॉर्क जनरेट होती. बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा.

Bear 650 की क्या होगी कीमत ?

रॉयल एनफील्ड की इस नई बाइक Bear 650 को 3.5 लाख रुपये की संभावित एक्‍स शोरूम कीमत में लॉन्‍च किया जा सकता है. हालांकि बाइक की असल कीमत क्या होगी इसकी जानकारी लॉन्चिंग के वक्त ही मिलेगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments