Sunday, January 11, 2026
HomeNational NewsRourkela plane crash : ओडिशा में चार्टर्ड प्लेन क्रैश, पायलट ने मैडे...

Rourkela plane crash : ओडिशा में चार्टर्ड प्लेन क्रैश, पायलट ने मैडे कॉल किया, खुले मैदान में कराई लैंडिंग , हादसे में 6 लोग घायल

राउरकेला से करीब 10 किलोमीटर दूर जलदा में शनिवार को एक निजी एयरलाइन का नौ सीटों वाला छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम छह लोग घायल हो गए। विमान भुवनेश्वर से राउरकेला जा रहा था और उतरते समय आपात लैंडिंग करनी पड़ी। पायलटों की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना टल गई और किसी की जान नहीं गई।

Rourkela plane crash राउरकेला/भुवनेश्वर। राउरकेला के पास एक निजी एयरलाइन के छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से शनिवार को कम से कम छह लोग घायल हो गए। ओडिशा के वाणिज्य और परिवहन मंत्री बी बी जेना ने यह जानकारी दी। जेना ने पत्रकारों को बताया, नौ सीटों वाले एक निजी ए-1 विमान में छह यात्री सवार थे, तभी वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह दुर्घटना राउरकेला से 10 किलोमीटर दूर जलदा में हुई। ईश्वर की कृपा से यह कोई बड़ी दुर्घटना नहीं है। राउरकेला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नितेश वधवानी ने बताया कि विमान में दो महिलाओं और दो पायलट सहित चार यात्री सवार थे। उन्होंने बताया कि कैप्टन नवीन और कैप्टन तरुण विमान उड़ा रहे थे।

दो लोगों को कराया गया आईसीयू में भर्ती

एसपी ने बताया, गंभीर रूप से घायल दो लोगों को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उनमें कैप्टन नवीन और एक अन्य व्यक्ति शामिल है। कैप्टन नवीन को सिर में चोट आयी है।’’ घायल हुए तीनों यात्रियों की पहचान सुशांत कुमार बिस्वाल, अनीता साहू, सुनील अग्रवाल और सविता अग्रवाल के रूप में हुई है। संबलपुर के दौरे पर गए मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने स्थिति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को यात्रियों, पायलट और अधिकारियों को राज्य की ओर से हरसंभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, राउरकेला में हुए विमान हादसे के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है। भगवान जगन्नाथ की कृपा से सभी यात्रियों के सुरक्षित होने की खबर से मुझे राहत मिली है। मैंने निर्देश दिया है कि इस घटना में घायल हुए लोगों को सर्वोत्तम चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाएं। मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रख रहा हूं। मैं भगवान श्री जगन्नाथ से सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। भुवनेश्वर स्थित विमानन निदेशालय ने एक बयान में कहा, तीन यात्रियों का जेपी अस्पताल में और दो पायलट तथा एक यात्री का राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) में इलाज हो रहा है। सभी घायल व्यक्तियों का उपचार/निगरानी की जा रही है और किसी की जान नहीं गयी है।

राउरकेला से 10 किलोमीटर पहले हुआ दुर्घटनाग्रस्त

बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक प्रसन्न प्रधान ने बताया, ‘‘यह विमान भुवनेश्वर से राउरकेला जा रहा था। राउरकेला से 10 किलोमीटर पहले उतरते समय यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में चार यात्री और चालक दल के दो सदस्य सवार थे। सभी सुरक्षित हैं। यह इंडिया वन एयरलाइंस का विमान है। विमान का नंबर सी-208 है।’’ अधिकारियों ने बताया कि इंडिया वन एयर का विमान (कारवां 208) जिसका पंजीकरण नंबर वीटी-केएसएस है, भुवनेश्वर से राउरकेला जा रहा था। विमान अपराह्न 12:27 बजे दो पायलट और चार यात्रियों के साथ भुवनेश्वर से रवाना हुआ। हालांकि, राउरकेला पहुंचने से लगभग 10 किलोमीटर पहले विमान ने जलदा के पास एक स्थान पर आपातकालीन लैंडिंग की। अधिकारी ने बताया, ‘‘पायलटों की बदौलत विमान सुरक्षित रूप से उतरा, जिससे कई लोगों की जान बच गई।’’ उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल पायलटों और यात्रियों को राउरकेला के चिकित्सा केंद्रों में पहुंचाया।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) और सभी संबंधित पक्षों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि नियमों के अनुसार, एयरलाइन को आगे की कार्रवाई के लिए डीजीसीए/वायुयान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (एएआईबी) को विवरण प्रस्तुत करना होगा। स्थानीय निवासी बंस्तोला ब्रिनाथ सिंह ने कहा, ‘‘मैंने विमान को हवा में असंतुलित अवस्था में पाया और फिर वह एक जोरदार आवाज के साथ नीचे गिर गया। गिरने से पहले वह एक सागौन के पेड़ की चोटी से टकराया।’’ वाणिज्य एवं परिवहन विभाग की प्रधान सचिव उषा पाधी ने कहा कि नागरिक उड्डयन निदेशालय में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि डीजीसीए की टीम भुवनेश्वर/कोलकाता से रवाना हो चुकी है और आज शाम तक राउरकेला पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि वायुयान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (एएआईबी) के रविवार तक विस्तृत जांच के लिए पहुंचने की संभावना है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular