Monday, March 3, 2025
HomePush NotificationRohit Sharma: रोहित शर्मा को बताया मोटा और सबसे खराब कप्तान, कांग्रेस...

Rohit Sharma: रोहित शर्मा को बताया मोटा और सबसे खराब कप्तान, कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद के विवादित बयान से बवाल, BJP ने जमकर लताड़ा

Rohit Sharma: कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को मोटा और उनकी कप्तानी को बेअसर बताकर विवाद खड़ा कर दिया है। टिप्पणी को लेकर से रोहित के फैंस में गहरी नाराजगी है. वहीं बीजेपी ने भी इस बयान पर पलटवार किया है और कहा है कि यह बयान संयोग नहीं, सोचा-समझा प्रयोग है।

Shama Mohamed on Rohit Sharma: कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को मोटा और उनकी कप्तानी को बेअसर बताकर विवाद खड़ा कर दिया है. शमा मोहम्मद ने एक्स पोस्ट पर लिखा- रोहित एक खिलाड़ी के तौर पर मोटे हैं. वजन कम करने की जरूरत है. इतना ही नहीं उनकी कप्तानी को देश के इतिहास में सबसे खराब बताया. जिसके बाद से रोहित के फैंस में गहरी नाराजगी है. विवाद बढ़ने पर शमा मोहम्मद को अपनी पोस्ट को डिलीट करना पड़ा. उनके पोस्ट की स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

बीजेपी ने साधा निशाना

कांग्रेस प्रवक्ता के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने उन पर बॉडी शेमिंग करने का आरोप लगाया है. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद द्वारा किए गए ट्वीट पर कहा, “राहुल गांधी और सोनिया गांधी से प्रेरणा लेते हुए कांग्रेस पार्टी ने भारतीय क्रिकेट टीम पर भी सवाल खड़े किए हैं. यह बयान संयोग नहीं, सोचा-समझा प्रयोग है. कांग्रेस ने अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की और न ही करेगी.कांग्रेस को भारत से नफरत है. यह मोहब्बत की नहीं, नफरत की दुकान है.” बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने तीनों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है.

कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने दी सफाई

रोहित शर्मा पर की गई अपनी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने कहा, “मैंने किसी का अपमान करने के लिए ट्वीट नहीं किया था. उस ट्वीट में मैंने कहा कि एक खिलाड़ी होने के नाते उनका वजन ज्यादा है. ये बॉडी शेमिंग नहीं है. मैंने कहा कि वे एक अप्रभावी कप्तान हैं क्योंकि मैंने उनकी तुलना पहले के कप्तानों से की थी. जब विराट कोहली मोहम्मद शमी के साथ खड़े थे तब उन पर भाजपा के लोगों ने क्यों हमला किया था? वे एक अच्छे कप्तान थे. वे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हैं और रन बनाते हैं. वे दूसरे टीम के खिलाड़ियों की भी अच्छा करने पर तारीफ करते हैं. मेरे हिसाब से विराट अच्छे कप्तान हैं. मैं एक खिलाड़ी हूं इसलिए फिटनेस पर बोलती हूं. आज कल प्रधानमंत्री भी फिट इंडिया के बारे में बात करते हैं. खिलाड़ी को फिट होना चाहिए।”

कांग्रेस ने शमा मोहम्मद को लगाई फटकार

कांग्रेस ने अपनी प्रवक्ता शमा मोहम्मद को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बारे में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सोमवार को फटकार लगाई और उन्हें अपना संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट हटाने और भविष्य में सावधानी बरतने का निर्देश दिया. पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि शमा की टिप्पणी कांग्रेस का मत नहीं है। खेड़ा ने कहा, ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने क्रिकेट के एक दिग्गज के बारे में कुछ टिप्पणियां कीं जो पार्टी की स्थिति को प्रतिबिंबित नहीं करती हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें (शमा को) ‘एक्स’ से संबंधित पोस्ट हटाने के लिए कहा गया है और भविष्य में अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस खेल के नायकों के योगदान को सर्वोच्च सम्मान देती है और उनकी विरासत को कमजोर करने वाले किसी भी बयान का समर्थन नहीं करती.’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments