Monday, January 27, 2025
HomeT20 World CupRohit-Virat T20 Retirement : विश्व कप में जीत के साथ कोहली के...

Rohit-Virat T20 Retirement : विश्व कप में जीत के साथ कोहली के बाद रोहित शर्मा का बड़ा ऐलान,टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

ब्रिजटाउन, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप जीतने के बाद विराट कोहली की तरह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को यह कहकर अलविदा कह दिया कि यह विदा लेने का सही समय है.कोहली ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में 7 रन से मिली जीत के बाद इस प्रारूप से विदा ली .

‘मैं हर हालत में खिताब जीतना चाहता था’

रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,’ यह मेरा भी आखिरी मैच था.विदा लेने का यह एकदम सही समय है.मैं हर हालत में खिताब जीतना चाहता था.इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता.उन्होंने कहा,’मैं यही चाहता था और यह हो गया.मैं अपने जीवन में इसके लिए बहुत बेताब था.खुशी है कि इस बार हम जीत सके.’

रोहित शर्मा का T20 करियर

रोहित 2022 टी20 विश्व कप में भी कप्तान थे जब भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने हराया था.इसके एक साल बाद 50 ओवरों के विश्व कप में रोहित की कप्तानी वाली भारतीय टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई.रोहित ने टी20 क्रिकेट में 159 मैच खेलकर 4231 रन बनाए जिसमें 5 शतक और 32 अर्धशतक शामिल है.वह टेस्ट और वनडे खेलते रहेंगे.

कोहली ने किया संन्यास का ऐलान

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भारत को दूसरा टी20 विश्व कप दिलाने में सूत्रधार की भूमिका निभाने के बाद यह कहकर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया कि अब नयी पीढी के बागडोर संभालने का समय है.कोहली ने 59 गेंद में दो छक्कों और छह चौकों की मदद से 76 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका पर फाइनल में 7 रन से मिली जीत में प्लेयर ऑफ द मैच रहे .

विराट कोहली ने कहा,’ यह मेरा आखिरी टी20 विश्व कप है.हम इसे जीतना चाहते थे. यह अद्भुत खेल हैं. जब हम बल्लेबाजी करने उतरे तो मैं रोहित से कह रहा था कि एक दिन आपको ऐसा लगता है कि आप रन नहीं बना पा रहे और ऐसा होता है.ईश्वर महान है.उन्होंने कहा,’ मैं कृतज्ञता से सिर झुकाता हूं. मैं शुक्रगुजार हूं कि जिस दिन सबसे ज्यादा जरूरी था, मैं टीम के लिए योगदान दे सका.’

उन्होंने कहा,अब अगली पीढ़ी के बागडोर संभालने का समय है.अगला टी20 विश्व कप 2 साल बाद है. भारत में कुछ शानदार खिलाड़ी हैं और टी20 प्रारूप में वह टीम को आगे ले जाएंगे और उसी तरह से शानदार प्रदर्शन करेंगे जैसे आईपीएल में करते देखा है.’ मुझे इसमें कोई शक नहीं कि वे देश का परचम लहराएंगे और यहां से टीम को आगे ले जाएंगे.भारत के लिये 125 टी20 मैचों में कोहली ने 48 . 69 की औसत से 4188 रन बनाए हैं.उन्होंने एक मात्र शतक अफगानिस्तान के खिलाफ सितंबर 2022 में लगाया था .

कोहली ने आज की पारी के बारे में कहा,’यह अभी नहीं तो कभी नहीं वाली स्थिति थी. यह भारत के लिए मेरा आखिरी टी20 मैच था.आखिरी टी20 विश्व कप भी .हम आईसीसी टूर्नामेंट जीतना चाहते थे.’यह पूछने पर कि क्या वह इस प्रारूप से संन्यास की आधिकारिक घोषणा कर रहे हैं, उन्होंने कहा,”बिल्कुल यह कोई राज नहीं था.अगर हम हार भी जाते तो भी मैं ऐसा ही करता.’उन्होंने कहा,’हमने आईसीसी टूर्नामेंट जीतने के लिए लंबा इंतजार किया है. मैं अकेला नहीं था. रोहित को देखो जिसने नौ टी20 विश्व कप खेले हैं. मेरा यह छठा था.वह इस जीत का हकदार था.’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments