Sunday, November 16, 2025
HomeBihar'मैंने अपने पिता को अपनी गंदी किडनी लगवा दी, करोड़ों रुपए लिए',...

‘मैंने अपने पिता को अपनी गंदी किडनी लगवा दी, करोड़ों रुपए लिए’, रोहिणी आचार्य के सोशल मीडिया पोस्ट से मचा बवाल, लालू परिवार की कलह पर क्या बोले चिराग पासवान

Rohini Acharya Controversy: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद लालू परिवार की कलह एक बार फिर सड़क पर आ गई है. आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने रविवार को आरोप लगाया कि भाई तेजस्वी यादव के कुछ सहयोगी उनके बारे में कह रहे हैं कि मैंने अपने पिता को गंदी किडनी दी और इसके बदले करोड़ों रुपये व पार्टी का टिकट लिया. आचार्य ने राजनीति छोड़ने और अपने परिवार से नाता तोड़ने की घोषणा के एक दिन बाद ‘एक्स’ पर पोस्ट कर अपनी भड़ास निकाली और आरोप लगाया कि तेजस्वी, राज्यसभा सदस्य संजय यादव और रमीज ने घर से निकालवा दिया.’

‘मैंने अपने पिता को अपनी गंदी किडनी लगवा दी’

रोहिणी आचार्य ने कहा, ‘कल मुझे गालियों के साथ बोला गया कि मैं गंदी हूं और मैंने अपने पिता को अपनी गंदी किडनी लगवा दी, करोड़ों रुपये लिए, टिकट लिया. तेजस्वी और संजय यादव पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, ‘सभी बेटी-बहन, जो शादीशुदा हैं उनको मैं बोलूंगी कि जब आपके मायके में कोई बेटा-भाई हो, तो भूल कर भी अपने भगवान रूपी पिता को नहीं बचाएं. अपने भाई, उस घर के बेटे को ही बोलें कि वो अपनी या अपने किसी हरियाणवी दोस्त की किडनी लगवा दे.’

‘आप सब मेरे जैसी गलती कभी न करें’

रोहिणी ने आगे कहा, कि मुझसे तो ये बड़ा गुनाह हो गया कि मैंने अपना परिवार, अपने तीनों बच्चों को नहीं देखा. किडनी देते वक्त न अपने पति, न अपने ससुराल से अनुमति ली. अपने भगवान, अपने पिता को बचाने के लिए वो कर दिया जिसे आज गंदा बता दिया गया. आप सब मेरे जैसी गलती कभी न करें. किसी घर रोहिणी जैसी बेटी ना हो.’

कैसे बढ़ी लालू परिवार में कलह

शनिवार को दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले आचार्य ने पत्रकारों के सामने संकेत दिया था कि हालात तब बिगड़ गए, जब उन्होंने हाल में हुए चुनावों में पार्टी की हार के लिए जवाबदेही तय करने पर जोर दिया. राजद को 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में केवल 25 सीट मिलीं. उन्होंने ‘संजय और रमीज के बारे में भी कड़वी बातें कहीं. रोहिणी ने कहा कि ये दोनों खुद को “चाणक्य” जैसा बड़ा रणनीतिकार समझते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं की बातों को बिल्कुल महत्व नहीं देते.’

रोहिणी आचार्य को लेकर क्या बोले चिराग पासवान

केंद्रीय मंत्री और LJP प्रमुख चिराग पासवान ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने पर कहा, “मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. हमारे राजनैतिक मतभेद जरूर हैं लेकिन मैंने हमेशा लालू प्रसाद यादव के परिवार को अपना परिवार माना है. मैं प्रार्थना करता हूं कि यह पारिवारिक विवाद जल्द से जल्द सुलझे. घर में एकता बनी रहती है तो इंसान बाहर कठिन परिस्थितियों से लड़ लेता है”

ये भी पढ़ें: IND vs SA 1st Test: पहले टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार, 124 रन का टारगेट चेज नहीं कर सकी टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका ने रचा इतिहास

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular