Monday, November 18, 2024
Homeताजा खबरकनाडा में सड़क हादसे का शिकार हुए भारतीय दंपति, 3 महीने के...

कनाडा में सड़क हादसे का शिकार हुए भारतीय दंपति, 3 महीने के बच्चे समेत 4 लोगों की मौत,पढ़ें पूरी खबर

टोरंटो,कनाडा घूमने गए भारतीय दंपति और उनके 3 महीने के पोते समेत 4 लोग उस समय सड़क हादसे का शिकार हो गए जब ओंटारियो पुलिस की एक गाड़ी शराब की दुकान से लूट को अंजाम देने वाले संदिग्ध को पकड़ने के लिए गलत रास्ते पर आ गई और कई वाहनों की टक्कर हो गई.

चार लोगों की मौके पर ही मौत

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि टोरंटो से करीब 50 किलोमीटर पूर्व व्हाइटबाय में राजमार्ग 401 पर हुई दुर्घटना में कई वाहनों के क्षतिग्रस्त होने के साथ ही चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे के बाद कई घंटों तक राजमार्ग 401 बंद रहा

ओंटारियो विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों में 60 वर्षीय एक पुरुष और 55 वर्षीय एक महिला भी शामिल है, जो भारत से आए थे.हालांकि, मृतकों का नाम जारी नहीं किया गया है. SIU ने बताया कि दंपति का 3 महीने का पोता भी इस हादसे में मारा गया.सोमवार को हुए इस हादसे के बाद कई घंटों तक राजमार्ग 401 बंद रहा.

6 वाहन आपस में टकरा गए थे

एजेंसी ने बताया कि नवजात के 33 वर्षीय पिता और 27 वर्षीय मां भी दुर्घटना की चपेट में आए वाहनों में से एक में यात्रा कर रहे थे जिन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया.एसआईयू ने कहा कि मां की हालत गंभीर है.सीबीसी न्यूज की खबर के मुताबिक, लूट को अंजाम देने वाला 21 वर्षीय संदिग्ध भी इस हादसे में मारा गया.इस हादसे में कम से कम 6 वाहन आपस में टकरा गए.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments