Yuzvendra Chahal-Dhanashree: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक पर आज यानि 20 मार्च को फैमिली कोर्ट फैसला सुनाएगा. खबरों की माने तो चहल ने धनश्री को एलिमनी के 4.5 करोड़ देने पर सहमति जाहिर की है. इस बीच आरजे महवश ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने इस पोस्ट में जो कैप्शन लिखा है. जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. महवश का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
आरजे महवश ने पोस्ट में क्या लिखा ?
आरजे महवश ने इंस्टाग्राम पर अपने नए फोटोशूट की कई तस्वीरें शेयर की हैं. एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें वह व्हाइट टी शर्ट पहने नजर आ रही हैं. इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक खास कैप्शन शेयर किया है. जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. आरजे महवश ने लिखा-झूठ, लालच और फरेब से परे है…खुदा का शुक्र है आइने आज भी खड़े हैं. इसके बाद फैंस ने भी कमेंट्स करने में देर नहीं लगाई. एक यूजर ने लिखा- चहल ने 10 सेकंड पहले लाइक किया. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- सच सच बताओ, ये धनश्री के लिए ही लिखा है ना’
चहल और धनश्री की 2020 में हुई थी शादी
बता दें कि चहल और धनश्री ने 2020 में शादी की थी. वे करीब 1 साल से अलग रह रहे हैं. अब 20 मार्च को दोनों का तलाक फाइनल हो सकता है. दरअसल बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी अलग रह रही पत्नी धनश्री वर्मा द्वारा तलाक की याचिका दायर करने के बाद कानूनी रूप से अनिवार्य 6 महीने के कूलिंग ऑफ पीरियड से छूट देते हुए फैमिली कोर्ट को गुरुवार यानि 20 मार्च तक उनकी तलाक अर्जी पर फैसला करने का निर्देश दिया था. न्यायमूर्ति माधव जमदार की एकल पीठ ने कहा कि चहल 21 मार्च से उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेना है.
इस खबर को भी पढ़ें: Farmers Protest: पुलिस ने शंभू और खनौरी बॉर्डर कराया खाली, कई किसान नेताओं को लिया हिरासत में