Friday, July 25, 2025
HomeUser Interest CategoryIPL-CricketRishabh Pant Injury Update: मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत के पैर...

Rishabh Pant Injury Update: मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत के पैर में लगी चोट, BCCI ने इंजरी को लेकर दिया अपडेट, जानें मैच में आगे खेलेंगे या नहीं ?

Rishabh Pant Injury Update: मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी के दौरान ऋषभ पंत चोटिल हो गए। क्रिस वोक्स की गेंद उनके पैर पर लगी, जिससे वह दर्द में दिखे और उन्हें मेडिकल कार्ट से मैदान से बाहर ले जाया गया। उनके दाहिने पैर से खून बहता देखा गया। BCCI ने बताया कि उनकी चोट की निगरानी की जा रही है और आगे खेलने को लेकर फैसला मेडिकल टीम की रिपोर्ट के आधार पर लिया जाएगा।

Rishabh Pant Injury Update: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है. दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट खोकर 264 रन बना लिए थे. मैच के पहले दिन टीम इंडिया के फैंस के लिए बुरी खबर आई. जब बल्लेबाजी के दौरान ऋषभ पंत चोटिल हो गए और उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा। चोट के कारण पंत बिल्कुल भी चल नहीं पा रहे थे. ऐसे में ग्राउंड पर मौजूद मेडिकल कार्ट की मदद से उन्हें मेडिकल रूम तक ले जाया गया. पहले दिन का खेल खत्म होने पर ऋषभ पंत की चोट को लेकर BCCI का बयान सामने आया है. जिसमें उनकी चोट के बारे में अपडेट दिया गया है.

Image Source: BCCI

ऋषभ पंत के कैसे लगी चोट ?

मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत को चोट तब लगी जब वो 48 गेंदों पर 37 रन बनाकर खेल रहे थे. क्रिस वोक्स की यॉर्कर लेंथ गेंद पर पंत ने रिवर्स स्वीप खेलने का प्रयास किया. गेंद पंत के बल्ले का अंदरुनी किनारा लेकर सीधे उनके जूते पर जाकर लगी, इसके बाद पंत काफी दर्द में देखे गए. इसके बाद फिजियो ने मैदान पर जाकर उनके दर्द को कम करने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें दर्द में आराम नहीं मिला, जब जूता उतार के देखा गया तो उनके पैर से खून बह रहा था. चोट पंत के दाएं पैर में लगी है.

Image Source: BCCI

पंत की चोट को लेकर BCCI ने दिया अपडेट

उनकी चोट को लेकर BCCI ने अपडेट दिया है जिसमें बताया गया है कि पंत को तुरंत अस्पताल ले जाया गया उन्हे मैनचेस्टर के पहले दिन बल्लेबाजी के दौरान दाहिने पैर में चोट लग गई थी. उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया. अभी वह BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.

ऋषभ पंत की चोट पर संजय बांगर ने क्या कहा

ऋषभ पंत की चोट पर टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर का भी बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि पंत को दाएं पैर की छोटी उंगली के पास चोट लगी है. पैर का वो हिस्सा काफी नाजुक होता है. ऐसे में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो सकता है. हालांकि, उन्होंने कहा कि वो उम्मीद करेंगे कि ऐसा कुछ ना हुआ. उन्होंने उम्मीद जताई की अगर फ्रैक्चर नहीं हुआ तो पंत बैटिंग करने जरूर वापस उतरेंगे. हां, ये जरूर हो सकता है कि वो कीपिंग ना करें.

Image Source: BCCI
Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular