LSG Captain Rishabh Pant: लखनऊ सुपर जायंट्स ने भारत के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत को LSG का कप्तान बनाया है. लखनऊ की फ्रैंचाइजी ने नवंबर में हुए ऑक्शन में पंत को 27 करोड़ रुपए में खरीदा था. जो कि IPL इतिहास की सबसे महंगी बोली थी. वे केएल राहुल की जगह लेंगे. पंत इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की भी कप्तानी कर चुके हैं.
कप्तान बनाए जाने पर क्या बोले ऋषभ पंत ?
पंत ने नया कप्तान बनाए जाने के बाद मीडिया से कहा,” मैं अपना 200 प्रतिशत दूंगा. यह मेरा आपसे वादा है. मैं इस भरोसे पर खरे उतरने की कोशिश करूंगा .मैं नयी शुरूआत और नयी ऊर्जा को लेकर काफी रोमांचित हूं.”
संजीव गोयनका ने कही ये बात
टीम के मालिक संजीव गोयनका ने कहा,” हम नई उम्मीदों और आकांक्षाओं के साथ शुरुआत करेंगे. सबसे अहम है कि नये आत्मविश्वास के साथ मैं आपके सामने हमारे नये कप्तान ऋषभ पंत को पेश करता हूं.