राजस्थान में 7 विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए हुए मतदान के मतों की गिनती शनिवार को होगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं और त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. राज्य की झुंझुनूं, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूंबर और चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था.
मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि 7 जिला मुख्यालयों पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी जिसके संबंध में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि पर्याप्त संख्या में मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया है. सबसे पहले डाकमत पत्रों की गणना शुरू होगी. सेवा नियोजित मतदाताओं द्वारा तथा घर पर ही वोट देने की सुविधा के तहत डाले गए मतों की गिनती के लिए क्रमश: 39 और 28 टेबल स्थापित की गई हैं.
कुल 141 दौर में EVM से मतों की गणना होगी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से मतों की गणना सुबह 8.30 बजे से शुरू की जाएगी जिसके लिए 98 टेबल लगाई गई हैं. उन्होंने बताया कि सभी 7 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 141 दौर में ईवीएम से मतों की गणना होगी. मतदाताओं की संख्या के आधार पर 18 से 22 दौर में मतों की गिनती होगी. झुंझुनूं और सलूंबर विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम मतों की गिनती 22-22 दौर में, रामगढ़ की 21 दौर में, देवली-उनियारा और खींवसर विधानसभा क्षेत्रों की गिनती 20-20 दौर में, दौसा तथा चौरासी की गिनती 18-18 दौर में पूरी होगी.
मतगणना स्थलों पर होगी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
महाजन ने बताया कि सभी मतगणना स्थलों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षकों को मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा मापदंडों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.