Monday, January 26, 2026
HomePush NotificationJaipur News: नेहरू सहकार भवन में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

Jaipur News: नेहरू सहकार भवन में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

Jaipur के नेहरू सहकार भवन परिसर में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सहकारिता विभाग की शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार आनन्दी ने ध्वजारोहण कर अधिकारियों व कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं। समारोह में बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए।

जयपुर। 77वां गणतंत्र दिवस सोमवार को नेहरू सहकार भवन परिसर में हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर सहकारिता विभाग की शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां आनन्दी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।

इस समारोह में सहकारिता विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विभाग के कार्मिकों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत कविताओं का पाठ किया गया, कविताओं के माध्यम से देश के प्रति समर्पण, एकता और संविधान के मूल्यों का संदेश दिया गया।

समारोह के अंत में सभी उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को मिठाई वितरित की गई. पूरे कार्यक्रम के दौरान उत्साह, अनुशासन और राष्ट्रीय गौरव की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दी।

ये भी पढ़ें: Republic Day 2026: ISS पर जाकर इतिहास रचने वाले Shubhanshu Shukla को मिला अशोक चक्र

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular