जयपुर। 77वां गणतंत्र दिवस सोमवार को नेहरू सहकार भवन परिसर में हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर सहकारिता विभाग की शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां आनन्दी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।

इस समारोह में सहकारिता विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विभाग के कार्मिकों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत कविताओं का पाठ किया गया, कविताओं के माध्यम से देश के प्रति समर्पण, एकता और संविधान के मूल्यों का संदेश दिया गया।

समारोह के अंत में सभी उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को मिठाई वितरित की गई. पूरे कार्यक्रम के दौरान उत्साह, अनुशासन और राष्ट्रीय गौरव की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
ये भी पढ़ें: Republic Day 2026: ISS पर जाकर इतिहास रचने वाले Shubhanshu Shukla को मिला अशोक चक्र




