Jaipur Zoo flag hoisting : जयपुर। वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आज जयपुर चिड़ियाघर में देशभक्ति का जज्बा देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि उप वन संरक्षक (DCF) विजयपाल सिंह द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। तिरंगा फहराने के बाद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया।
समारोह के दौरान सहायक वन संरक्षक (ACF) प्राची चौधरी ने उपस्थित स्टाफ को संबोधित किया। उन्होंने अपने प्रेरणादायक भाषण में वन्यजीव संरक्षण के प्रति समर्पण और गणतंत्र के मूल्यों को बनाए रखने पर जोर दिया।

कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ:
(1) अधिकारियों की उपस्थिति: कार्यक्रम में रेंज ऑफिसर जितेन्द्र चौधरी और वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. अशोक तंवर विशेष रूप से मौजूद रहे।
(2) स्टाफ की भागीदारी: चिड़ियाघर के समस्त तकनीकी स्टाफ और फील्ड कर्मियों ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
(3) संदेश: एसीएफ प्राची चौधरी ने इस अवसर पर चिड़ियाघर की टीम को उनकी मुस्तैदी और वन्यजीवों की देखभाल के प्रति उनकी निष्ठा के लिए सराहा।




