जयपुर। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग मुख्यालय (उद्योग भवन) में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) श्री शिखर अग्रवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्मिकों को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 13 कार्मिकों को सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर उद्योग एवं वाणिज्य आयुक्त श्री सुरेश कुमार ओला और राजस्थान वित्त निगम के कार्यकारी निदेशक डॉ. हर सहाय मीणा सहित विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
सम्मानित कार्मिक
कुलदीप बडसर, जिला उद्योग एवं वाणिज्य अधिकारी (आयुक्तालय)
दीपेश जैन, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी (आयुक्तालय)
राहुल बेनीवाल, क्षेत्रीय प्रबंधक (रीको)
सचिन शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक (रीको)
ममता थपलियाल, शाखा प्रभारी (रीको)
अभय प्रताप सिंह, कनिष्ठ सहायक (रीको)
राम प्रताप मीणा, सहायक लेखाधिकारी (आरएसएमएम)
करण सिंह राव, वरिष्ठ इलेक्ट्रीशियन (आरएसएमएम)
कुलभूषण नावरिया, उप कनिष्ठ प्रबंधक (राजसीको)
गंभीर सिंह गुर्जर, सहायक प्रोग्रामर (निवेश संवर्धन ब्यूरो)
अजय चाँदवाड, उप प्रबंधक (राजस्थान वित्त निगम)
राजेन्द्र कुमार शर्मा, वरिष्ठ सहायक (राजस्थान वित्त निगम)
शत्रुध्न राय, जमादार (राजस्थान वित्त निगम)




