जयपुर। भारत के सबसे अच्छे मित्र देशों में शामिल फ्रांस के राष्ट्रीय इमैनुएल मैक्रों गुरुवार को दो दिन के राजकीय दौरे पर भारत आ रहे हैं। वे गणतंत्र दिवस की परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। वे पेरिस से सीधे जयपुर आएंगे। यहां वे अपने दौरे की शुरुआत आमेर किले को देखने से करेंगे। यहां मैक्रों भारतीय कारीगरों, भारत-फ्रांस कल्चरल प्रोजेक्ट्स के स्टेक होल्डर्स के साथ छात्रों से बातचीत करेंगे।
दोपहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति से मुलाकात कर उनका स्वागत करेंगे। यहां से दोनों नेता साथ में जंतर-मंतर और जयपुर के हवा महल जैसे कुछ पर्यटक स्थलों पर जाएंगे। जयपुर में दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मोदी-मैक्रों जयपुर में एक रोड शो भी करेंगे। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
मैक्रों रात में दिल्ली के लिए रवाना होंगे। यहां 26 जनवरी को फ्रांसीसी राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस परेड में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे। इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन में मैक्रों के सम्मान में एक रिसेप्शन और स्टेट डिनर होस्ट करेंगी। मैक्रों फ्रांस के छठे ऐसे राष्ट्रपति होंगे, जो भारत में गणतंत्र दिवस परेड के चीफ गेस्ट बनेंगे।
इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार देर रात को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के आगामी राजस्थान दौरे के प्रस्तावित रूट तथा प्रमुख स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को जरूरी तैयारियों हेतु दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सांसद सीपी जोशी, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर सहित वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि भी साथ रहे।
ये रहेगा दोनों राष्ट्रीय अध्यक्षों का कार्यक्रम
फ्रांसीसी राष्ट्रपति दोपहर 2:30 बजे विशेष विमान से पहुंचेंगे जयपुर एयरपोर्ट
जयपुर एयरपोर्ट से दोपहर 2:45 बजे रवाना होकर 3:15 बजे पहुंचेंगे आमेर फोर्ट
करीबन 2 घंटे आमेर फोर्ट रुकेंगे इमैनुएल मैक्रॉन
यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति के आगमन पर होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
आमेर फोर्ट से शाम 5:15 बजे रवाना होंगे जंतर मंतर के लिए
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 4:35 बजे पहुंचेंगे जयपुर एयरपोर्ट
विशेष विमान से आयेंगे जयपुर एयरपोर्ट
एयरपोर्ट से निकलकर करीब शाम 5 बजे पहुंचेंगे सिटी पैलेस
शाम 5:20 बजे सिटी पैलेस से पहुंचेंगे जंतर मंतर
शाम 5:30 बजे इमैनुएल मैक्रॉन पहुंचेंगे जंतर मंतर
जंतर मंतर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिलेंगे इमैनुएल मैक्रॉन से
करीबन आधे घंटे जंतर मंतर रुकेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति
फ्रांसीसी राष्ट्रपति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखाएंगे जंतर मंतर
वहां से शाम 6:00 रोड शो के माध्यम से निकलेंगे हवा महल के लिए
करीब शाम 6:15 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन पहुंचेंगे हवा महल
हवा महल के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसिस राष्ट्रपति पियेंगे चाय
हवा महल से शाम 6:35 बजे रवाना होकर करीब शाम 6:45 बजे पहुंचेंगे होटल रामबाग पैलेस
हवा महल से अल्बर्ट हॉल के सामने से निकलते हुए जाएंगे होटल रामबाग पैलेस के लिए
होटल रामबाग पैलेस में करेंगे डिनर
करीब रात 8:25 बजे रामबाग पैलेस से रवाना होकर रात 8:50 बजे पहुंचेंगे जयपुर एयरपोर्ट
यहां से विशेष विमान से जाएंगे दिल्ली