PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी की नजर उस व्यक्ति पर पड़ी जो राम मंदिर की प्रतिकृति लेकर सभा में पहुंचा था. पीएम मोदी ने अपने भाषण को रोकते हुए उस प्रतिकृति की तारीफ की. इतना ही नहीं PM मोदी ने अपनी सुरक्षा में तैनात विशेष सुरक्षा समूह को तत्काल मंदिर की प्रतिकृति लाने को कहा. प्रधानमंत्री ने साथ ही उसे लाने वाले व्यक्ति से कहा कि उसके प्रयासों को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा.
राम मंदिर की प्रतिकृति ने खींचा पीएम मोदी का ध्यान
प्रधानमंत्री ने रैली को संबोधित करना प्रारंभ किया ही किया था कि उनकी नजर राम मंदिर की प्रतिकृति लिए व्यक्ति पर गई, पीएम मोदी ने उस व्यक्ति से पूछा, ‘ क्या तुम यह मेरे लिए लाए हो? फिर उन्होंने SPG से कहा कि वे इस प्रतिकृति को ले लें. उन्होनें भरोसा दिलाते हुए कि तुम्हें मेरी ओर से एक पत्र जरूर मिलेगा.’ पीएम ने यह भी कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि मुझे उस भूमि पर राम मंदिर के दर्शन हुए जो देवी सीता की जन्मभूमि है.’
पीएम मोदी ने बिहार को दी कई सौगात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की. ये परियोजनाएं रेल, मत्स्य पालन और अन्य क्षेत्रों से संबंधित हैं. उन्होंने राजेंद्र नगर (पटना) से नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी से दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल), दरभंगा से लखनऊ (गोमती नगर) और भागलपुर के रास्ते मालदा टाउन से लखनऊ (गोमती नगर) के बीच चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. समस्तीपुर-बछवारा खंड में स्वचालित सिग्नलिंग की शुरुआत की, जिससे ट्रेन सेवाओं को अधिक प्रभावी बनाया जाएगा.