Car Price Hike: वाहन मैन्युफेक्टरर रेनॉल्ट इंडिया ने अप्रैल से अपने सभी मॉडल की कीमतों में 2 प्रतिशत तक की वृद्धि करने की गुरुवार को घोषणा की. कंपनी ने बयान में कहा, वृद्धि की सीमा अलग-अलग संस्करण और मॉडल के लिए अलग-अलग होगी.
2023 के बाद पहली बार बढ़ाए दाम
रेनॉल्ट इंडिया के प्रबंधक निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (कंट्री) वेंकटराम मामिलपल्ले ने कहा,” लंबे समय तक कीमतों को बनाए रखने के हमारे सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, कच्चे माल की लागत में निरंतर वृद्धि ने इस मूल्य समायोजन को आवश्यक बना दिया है. वाहन मैन्युफैक्चरर ने बताया कि फरवरी 2023 के बाद से रेनॉल्ट इंडिया द्वारा घोषित यह पहली मूल्य वृद्धि है.
कई कार कंपनियां कर चुकी कीमतें बढ़ाने का ऐलान
गौरतलब है कि मारुति सुजुकी, हुंदै, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया और होंडा कार्स सहित विभिन्न कार विनिर्माताओं ने भी बढ़ती लागत का हवाला देते हुए अगले महीने से वाहनों की कीमतें बढ़ाने की योजना की घोषणा की है.
इस खबर को भी पढ़ें: RJ Mahvash: युजवेद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक से पहले वायरल हुआ रूमर्ड गर्लफ्रेंड RJ महवश का क्रिप्टिक पोस्ट