Friday, November 7, 2025
HomeNational NewsSupreme Court On Stray Dogs: आवारा कुत्तों को सड़कों, अस्पतालों, हाईवे से...

Supreme Court On Stray Dogs: आवारा कुत्तों को सड़कों, अस्पतालों, हाईवे से हटाकर शेल्टर होम में करें शिफ्ट, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश

Supreme Court On Stray Dogs: सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों पर बड़ा फैसला सुनाते हुए निर्देश दिया है कि सरकारी व निजी स्कूलों, अस्पतालों और सार्वजनिक परिसरों से आवारा कुत्तों को हटाया जाए और उन्हें शेल्टर होम में रखा जाए, ताकि काटने की घटनाएं रोकी जा सकें।

Supreme Court On Stray Dogs: आवारा कुत्तों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. शीर्ष अदालत ने कहा है कि आवारा कुत्तों को सरकारी एवं निजी शैक्षणिक संस्थानों और अस्पतालों, सार्वजनिक परिसरों से हटाया जाए. ऐसे संस्थानों से हटाए गए आवारा कुत्तों को वापस उन्हीं स्थानों पर नहीं छोड़ा जाए. उन्हें शेल्टर होम में शिफ्ट किया जाए. ताकि कुत्तों द्वारा काटे जाने की घटनाओं को रोका जा सके. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सार्वजनिक क्षेत्रों में कुत्तों द्वारा काटे जाने के मामलों में खतरनाक वृद्धि पर संज्ञान लिया.

न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, न्यायमूर्ति संदीप मेहता और न्यायमूर्ति एन वी अंजारिया की विशेष पीठ ने आवारा कुत्तों के मामले में कई निर्देश पारित किए. अदालत प्राधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि राजमार्गों और एक्सप्रेसवे से मवेशियों और अन्य आवारा पशुओं को हटाना एवं उनका निश्चित शेल्टर में स्थानांतरण सुनिश्चित किया जाए.

अगली सुनवाई 13 जनवरी को होगी

पीठ ने प्राधिकारियों को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) सहित राजमार्गों के उन हिस्सों की पहचान करने के लिए एक संयुक्त अभियान चलाने को कहा, जहां आवारा जानवर अक्सर पाए जाते हैं. मामले में आगे की सुनवाई के लिए 13 जनवरी की तारीख निर्धारित की गई है.

न्यायालय ने 3 नवंबर को कहा था कि वह उन संस्थागत क्षेत्रों में कुत्तों के काटने की गंभीर समस्या से निपटने के लिए अंतरिम दिशानिर्देश जारी करेगा, जहां कर्मचारी आवारा कुत्तों को खाना खिलाते हैं और उन्हें प्रश्रय देते हैं.

स्वत: संज्ञान से मामले पर सुनवाई कर रहा कोर्ट

बता दें कि न्यायालय 28 जुलाई को एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लेते हुए मामले की सुनवाई कर रहा है, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी में आवारा कुत्तों के काटने से विशेषकर बच्चों में रेबीज फैलने की बात कही गई थी.

ये भी पढ़ें: Katrina And Vicky Kaushal Baby Boy: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बने पेरेंट्स, एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म, सोशल मीडिया के जरिए शेयर की गुड न्यूज

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular