Red Fort Blast CCTV: दिल्ली में लाल किले के पास हुए ब्लास्ट का एक नया CCTV फुटेज सामने आया है. यह फुटेज लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास लगे ट्रैफिक कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक कार ट्रैफिक के बीच चल रही है. फिर अचानक उसमें ब्लास्ट होता है और चारों तरफ अंधेरा छा जाता है. ब्लास्ट इतना जोरदार था कि कार के आसपास खड़ी गाड़ियों के भी परखच्चे उड़ गए.
ब्लास्ट का नया CCTV फुटेज आया सामने
लाल किले के पास सोमवार शाम को भारी ट्रैफिक के बीच हुंदै आई20 कार में विस्फोट का एक नया CCTV फुटेज सामने आया है, फुटेज में कार को ऑटो, ई-रिक्शा और अन्य वाहनों के बीच धीरे-धीरे चलते हुए देखा जा सकता है, और फिर अचानक वह आग की लपटों में घिर जाती है.
#WATCH | Delhi | CCTV footage of the car blast near the Red Fort that claimed the lives of 8 people and injured many others.
— ANI (@ANI) November 12, 2025
Source: Delhi Police Sources pic.twitter.com/QeX0XK411G
आग का गोला बनी कार
कुछ ही सेकंड में कार आग के एक विशाल लाल गोले में बदल जाती है, जिसके बाद आसमान में धुएं का एक गुबार उठता है, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ जाते हैं और सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगते हैं. विस्फोट इतना जोरदार था कि आस-पास के कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इलाके में अफरातफरी मच गई और लोग घायलों की मदद के लिए दौड़ पड़े.




