सीमा सुरक्षाबल में नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का यह बेहतरीन मौका है, BSF ने ग्रुप बी और सी के कई पदों पर भर्तियां निकाली है.जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो BSF की आधिकारिक वेबसाइडट bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
BSF में कुल 141 पदों पर बहाली की जाएगी, 2024 में भरे जाने वाले इन पदों में पैरामेडिकल स्टाफ,एसएमटी वर्कशॉप, वेटरनरी स्टाफ और लाइब्रेरियन में विभिन्न ग्रुप ए, बी और सी पद शामिल हैं.आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जून 2024 है.
अनिवार्य योग्यता
स्टाफ नर्स पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है.साथ ही नर्सिंग में डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए.सारे पदों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं https://rectt.bsf.gov.in/
आयु सीमा : इस भर्ती में आवेदन करने वालों की उम्र कम से कम 21 और अधिक से अधिक 30 वर्ष होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क : इन पदों पर आवेदन करने के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क तय किया गया है, जिसका ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करना होगा.
सामान्य वर्ग- 100 रुपये
OBC वर्ग- 100 रुपये
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- 100 रुपये
SC वर्ग- छूट
ST वर्ग- छूट
BSF का सलेक्शन प्रोसेस
लिखित परीक्षा
फिजिकल टेस्ट
स्किल टेस्ट (पद भर्ती के अनुसार)
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
मेडिकल टेस्ट
कैसे करें आवेदन
सबसे पहले BSF की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर भर्ती सलेक्शन पर क्लिक करें.
आवेदन करने वाले लिंक पर क्लिक करें.
फीस का भुगतान कर सबमिट बटन पर क्लिक करें
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें.