Wednesday, December 25, 2024
Homeताजा खबरRealme ला रहा अपना नया स्मार्ट फोन, लॉन्च से पहले स्टोरेज, बैटरी...

Realme ला रहा अपना नया स्मार्ट फोन, लॉन्च से पहले स्टोरेज, बैटरी सहित ये डिटेल आई सामने

रियलमी अपना नया फोन जल्द ही भारतीय मार्केट में ला रहा है.इस नए फोन का नाम Realme P2 Pro है. बता दें कि कंपनी ने साल के शुरुआत में P सीरीज के फोन लॉन्च किए थे. इस सीरीज में Realme P1 5G और Realme P1 5G Pro फोन आते हैं. अब कंपनी इन दिनों P2 सीरीज पर काम कर रही है. रिपोर्ट्स से पता चलता है कि इस फोन को BIS सर्टिफिकेशन भी मिल चुका है. इससे इस बात के संकेत मिले हैं कि इंडिया में भी इसको जल्द लॉन्च किया जाएगा. आइए आपको बताते हैं इसके स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट के बारे में.

Realme P2 Pro स्पेसिफिकेशन

यह फोन 4 वेरिएंट में आ सकता है. 8GB+128GB स्टोरेज, 8GB रैम+ 256 GB स्टोरेज, 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 512 GB स्टोरेज.इस फोन का मॉडल नंबर RMX3987 है .बता दें कि कंपनी ने साल के शुरुआत में P1 Pro लॉन्च किया था.जिसके फीचर और स्पेसिफिकेशंस लगभग रियलमी 12 प्रो जैसे है.बस अंतर डिजाइन और चार्जिंग का है. इससे ऐसा माना जा रहा है कि Realme P2 PRO फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशंस हाल ही में लॉन्च हुए रियलमी 13 प्रो जैसे हो सकते हैं. आइए आपको बताते हैं रियलमी 13 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशंस

Realme 13 Pro स्पेसिफिकेशन

रियलमी 13 प्रो फोन में 6.7 इंच एमोलेड FHD+ 120Hz कर्व्ड-एज स्क्रीन दी गई है.इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा और 50MP (मेन) OIS + 8MP (अल्ट्रा-वाइड) डुअल-कैमरा सिस्टम है.वहीं बैटरी की बात करें तो इस फोन में बैटरी 5200mAh की है. यह बैटरी 45W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.डिवाइस रियलमी UI 5 आधारित Android 14 पर चलेगा. वहीं फोन में 12GB तक की रैम और 512GB तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments