Wednesday, April 23, 2025
HomeUser Interest CategoryIPL-CricketRCB vs RR: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगी...

RCB vs RR: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगी टक्कर, जानें कैसा है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड ?

RCB vs RR: IPL 2025 में 42वां मैच में RCB और RR के बीच खेला जाएगा। पिछले मैच में आरसीबी ने राजस्थान को 9 विकेट से मात दी थी. ऐसे में आरआर हिसाब चुकता करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

RCB vs RR, IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) गुरुवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच में जब राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगा तो उसका लक्ष्य अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने रिकॉर्ड में सुधार करना होगा. RCB ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभी तक जो 3 मैच खेले हैं उन सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी ने देश के अन्य स्थानों पर अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन अपने घरेलू मैदान पर खराब प्रदर्शन के कारण उसको नुकसान हो रहा है.

RCB के बल्लेबाज और गेंदबाज घरेलू मैदान पर फ्लॉप

RCB के बल्लेबाज अजीब तरह के दबाव में नजर आ रहे हैं जबकि उसके गेंदबाज भी यहां की पिच से सामंजस्य नहीं बिठा पा रहे हैं. यहां की पिच धीमी है और आरसीबी के बल्लेबाज उस पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. वह इस दुविधा में नजर आते हैं कि संभलकर खेला जाए या फिर आक्रामक रवैया अपनाया जाए. इसका सबूत यहां टीम का स्कोर है. आरसीबी की टीम अभी तक यहां 8 विकेट पर 169 रन, 7 विकेट पर 163 रन और 9 विकेट पर 95 रन (14 ओवर में) ही बना पाई है. अन्य स्थानों पर उन्होंने प्रति ओवर 9-10 रन बनाए हैं, लेकिन यहां यह दर गिरकर 7-8 रन प्रति ओवर हो गई है.

RCB की बल्लेबाजी के मुख्य आधार विराट कोहली ने अभी तक इस सत्र में 64 की औसत से रन बनाए हैं लेकिन फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल और कप्तान रजत पाटीदार से बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है. आरसीबी के गेंदबाज भी पिच से मदद मिलने के बावजूद उसका फायदा नहीं उठा पाए हैं. आरसीबी को अगर अपने घरेलू मैदान पर हार का सिलसिला तोड़ना है तो उसके गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा.

RCB vs RR का हेड टू हेड रिकॉर्ड

IPL में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच अब तक 33 मैच खेले गए हैं. जिसमें RCB ने 16 मैचों में जीत हासिल की है जबकि राजस्थान रॉयल्स को 14 बार हार मिली है. 3 मैच बेनतीजा रहे हैं. वहीं पिछले 5 मुकाबलों की बात की जाए तो 3 मैच में RCB ने जीत दर्ज की है जबकि 2 मैच का परिणाम राजस्थान के पक्ष में गया है.

RCB और RR के कितने अंक ?

आरसीबी के 10 अंक हैं और वह तालिका में तीसरे स्थान पर है लेकिन पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के भी 10 अंक हैं. मुंबई इंडियंस 8 अंकों के साथ उनसे ज्यादा दूर नहीं है. राजस्थान रॉयल्स की भी अपनी समस्याएं हैं. कप्तान संजू सैमसन चोटिल होने के कारण इस मैच में नहीं खेल पाएंगे. उनकी अनुपस्थिति में रियान पराग कप्तानी करेंगे. रॉयल्स के अभी 4 अंक हैं और वह अंक तालिका में आठवें स्थान पर है.

राजस्थान के बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में

राजस्थान के प्रमुख बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, पराग, शिमरोन हेटमायर और नितीश राणा 8 मैचों में 6 हार के बावजूद अच्छी फॉर्म में हैं और युवा वैभव सूर्यवंशी द्वारा की गई शुरुआत भी उत्साहजनक है. लेकिन राजस्थान के गेंदबाजों ने अभी तक निराश किया है. वानिंदु हसरंगा (6 मैच में 9 विकेट) ने उसकी तरफ से अभी तक सर्वाधिक विकेट लिए हैं लेकिन श्रीलंकाई स्पिनर ने एक मैच में 4 विकेट लिए हैं और बाकी में संघर्ष किया है. जोफ्रा आर्चर (आठ मैच, आठ विकेट), महेश थीक्षाना (आठ मैच, सात विकेट) और संदीप शर्मा (आठ मैच, छह विकेट) भी कुछ ऐसी ही कहानी पेश करते हैं.

टीम इस प्रकार है:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), फिल साल्ट, विराट कोहली, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल, देवदत्त पडिक्कल, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, लुंगी एनगिडी, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह।

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, कुमार कार्तिकेय, युद्धवीर सिंह चरक, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी, केवेना मफाका, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन।

इसे भी पढ़ें: Pahalgam Attack Terrorist Sketch: पहलगाम आतंकी हमले में शामिल 3 आतंकियों के स्कैच जारी, गौर से देख लें इन दरिंदों को जिन्होंने 26 पर्यटकों की ले जी जान

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments