Tuesday, April 1, 2025
Homeखेल-हेल्थRCB ने IPL 2025 के लिए रजत पाटीदार को बनाया कप्तान, विराट...

RCB ने IPL 2025 के लिए रजत पाटीदार को बनाया कप्तान, विराट कोहली ने दी बधाई, कही ये बात । RCB New Captain

RCB New Captain: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने IPL 2025 के लिए रजत पाटीदार को नया कप्तान बनाया है. पाटीदार 2022 से टीम के साथ हैं और उन्हें घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश की कप्तानी का अनुभव है. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था. विराट कोहली ने पाटीदार को बधाई दी. IPL 2025 का आगाज 21 मार्च से होगा, जहां पाटीदार पहली बार RCB का नेतृत्व करेंगे।

RCB New Captain: इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने 21 मार्च से शुरू होने वाले IPL के आगामी सत्र के लिए गुरुवार को रजत पाटीदार को अपना कप्तान नियुक्त किया. पाटीदार पिछले साल की बड़ी नीलामी से पहले RCB द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों में शामिल थे और उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी20) और विजय हजारे ट्रॉफी (एकदिवसीय) में मध्य प्रदेश की अगुवाई करने का अनुभव है.

पाटीदार ने 2022 में फ्रेंचाइजी के साथ किया था करार

इस 31 वर्षीय बल्लेबाज ने 2022 में फ्रेंचाइजी के साथ करार किया था. पाटीदार की अगुवाई में मध्य प्रदेश ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई थी जहां वे पिछले साल मुंबई से 5 विकेट से हार गए थे. दाएं हाथ का यह बल्लेबाज सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में अजिंक्य रहाणे के बाद दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी था. उन्होंने 10 मैच में 61 की औसत और 186.08 के स्ट्राइक रेट से 428 रन बनाए थे.

विराट कोहली के कप्तान बनने की थी अटकलें

गुरुवार की घोषणा से पहले विराट कोहली के फ्रेंचाइजी के कप्तान के रूप में लौटने को लेकर भी अटकलें लगाई जा रहीं थी. कोहली 2013 से 2021 तक RCB के कप्तान थे और उनका रिकॉर्ड शानदार रहा लेकिन उनकी अगुवाई में टीम खिताब नहीं जीत सकी. कोहली ने 143 मुकाबलों में RCB का नेतृत्व किया जो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के बाद कप्तान के रूप में दूसरा सबसे लंबा कार्यकाल है.

कोहली ने पाटीदार को कप्तान बनने पर दी बधाई

कोहली ने पाटीदार को कप्तान बनाए जाने पर बधाई दी. कोहली ने फ्रेंचाइजी द्वारा साझा किए गए एक वीडियो बयान में कहा, ”मैं और टीम के अन्य सदस्य आपके साथ हैं, रजत. उन्होंने कहा, जिस तरह से आपने इस फ्रेंचाइजी में प्रगति की है और जिस तरह से आपने प्रदर्शन किया है, आपने सभी आरसीबी प्रशंसकों के दिलों में जगह बनाई है. आप इसके हकदार हैं.”

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments