RBSE 10th Result Out: राजस्थान बोर्ड 10वीं का परिणाम जारी हो गया है. नतीजों का ऐलान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया. आप भी अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. इस साल कुल 10 लाख 16 हजार 963 स्टूडेंट ने परीक्षा दी थी. जिसमें से परीक्षा परिणाम में कुल 93.60 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं.
छात्र और छात्राओं का पास प्रतिशत
राजस्थान बोर्ड 10वीं के परिणाम में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. इस साल लड़कों का पास प्रतिशत 93.16 फीसदी और लड़कियों का पास प्रतिशत 94.08 फीसदी रहा है. इस वर्ष प्रथम श्रेणी में कुल 5,46,370 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इसके अलावा 3,76,774 छात्रों को द्वितीय श्रेणी और 79,519 को तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं.
बोर्ड की माध्यमिक और माध्यमिक व्यावसायिक परीक्षा 2025 के साथ साथ प्रवेशिका परीक्षा 2025 का रिजल्ट भी आज घोषित किया गया है. प्रवेशिका परीक्षा 2025 में कुल 7,316 परीक्षार्थी पंजीकृत है जिसमें से 7,099 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुए. प्रवेशिका परीक्षा 2025 का परीक्षा परिणाम 83.67 प्रतिशत रहा. जिसमें छात्रों का उत्तीर्णता प्रतिशत 82.01 तथा छात्राओं का उत्तीर्णता प्रतिशत 85.03 रहा. प्रवेशिका परीक्षा में 3,310 छात्रों मे से 643 छात्र और 4,006 छात्राओं में से 974 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है.