Thursday, December 19, 2024
Homeताजा खबरRavindra Jadeja Family Dispute : नाराज रविंद्र जडेजा ने पिता के इंटरव्यू...

Ravindra Jadeja Family Dispute : नाराज रविंद्र जडेजा ने पिता के इंटरव्यू पर साधा निशाना…’मेरी पत्नी की छवि को खराब करना बंद करो’

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रविंद्र जडेजा के पिता का हाल ही में एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें वो अपनी बहू रिवाबा पर गंभीर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं,परिवार में दरार पैदा करने के लिए रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, पिता के इस इंटरव्यू पर रविंद्र जडेजा ने निशाना साधा है और अपनी पत्नी की छवि को खराब करने से बंद करने की बात कह रहे हैं,जडेजा के पिता ने आरोप लगाया है, शादी के बाद से उनके बेटे में काफी बदलाव आया है,वे काफी समय से एक दूसरे के संपर्क में नहीं हैं,एक ही शहर में रहने के बावजूद नहीं मिलते।

रविंद्र जडेजा ने पिता के इस इंटरव्यू में कही बातों को निरर्थक और झूठा बताया है,इसके जवाब में रविंद्र जडेजा ने गुजराती में एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा है ‘ इंटरव्यू में कही गई सभी बातें झूठी हैं मेरी पत्नी की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है वह वास्तव में निंदनीय है एवं अशोभनीय है । मुझे भी बहुत कुछ कहना है जो मैं सार्वजनिक रूप से कहना सही नहीं समझता’
इसके साथ ही उन्होंने लिखा ”स्क्रिप्टेड इंटरव्यू में जो कुछ कहा गया है उसे नजरअंदाज करें ‘

आपको बता दे की रविंद्र जडेजा के पिता ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा था की जब से उनके बेटे की शादी हुई है वह बहुत बदल गया है, मेरा रवि या उसकी पत्नी रीवाबा से कोई संबंध नहीं है,ना हम उन्हें बुलाते हैं ना वो हमें बुलाते हैं,शादी के 2-3 महीने बाद ही विवाद शुरू हो गया था,रविंद्र की पत्नी चाहती है की सब कुछ उनका और उनके नाम पर होना चाहिए
उन्होंने परिवार को परेशान करना शुरू कर दिया, वो परिवार नहीं चाहती,अकेले रहना चाहती थी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments